Posted inक्रिकेट, न्यूज

संजू सैमसन के बाहर होते ही राजस्थान रॉयल्स ने चुन लिया अपना कप्तान, 23 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Sanju Samson IPL 2026 RR
संजू सैमसन के बाहर होते ही राजस्थान रॉयल्स ने चुन लिया अपना कप्तान, 23 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान

आईपीएल 2026 (IPL 2026) की शुरुआत से पहले सभी टीमें अपनी एक मजबूत टीम बनाने में लगी हुईं हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल 2026 में फ्रेंचाइजी के लिए खेलने से मना कर दिया है. अब खबर आ रही है कि वो आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है.

संजू सैमसन ने अब जब राजस्थान से बाहर होने का फैसला कर लिया है, तो आरआर की टीम को एक नए कप्तान की भी जरुरत होगी, संजू सैमसन आईपीएल 2018 से ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे.

संजू सैमसन की जगह 23 साल का ये खिलाड़ी होगा Rajasthan Royals का कप्तान

संजू सैमसन अगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का साथ छोड़ते हैं, तो उनकी जगह पर राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. यशस्वी जायसवाल भी राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने वाले थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाने का ऑफर देकर रोका था.

अब संजू सैमसन के आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) छोड़ने का फैसला किया है, तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल का कप्तान बनना तय है. यशस्वी जायसवाल ने 67 मैचों में 34.38 के औसत और 152.85 के स्ट्राइक रेट से 2166 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने 2 शतक और 15 अर्द्धशतक लगाए हैं.

ये 2 खिलाड़ी भी हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बनने के दावेदार

आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान बनने के दावेदारों में पिछले सीजन में संजू सैमसन की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने वाले रियान पराग भी शामिल हैं. हालांकि यशस्वी जायसवाल के बाद वो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर थी.

वहीं दूसरा नाम रविंद्र जडेजा का हो सकता है, रविंद्र जडेजा को लेकर खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें संजू सैमसन के साथ ट्रेड कर सकती है, ये दोनों ही खिलाड़ी मार्की प्लेयर हैं और सभी फ्रेंचाइजी मार्की प्लेयर को ही अपनी टीम का कप्तान बनाते हैं, वहीं अगर फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी का ऑफर देती है, तो वो टीम के साथ जुड़ सकते हैं. वहीं तीसरा कारण ये है कि राजस्थान रॉयल्स उनके अनुभव के आधार पर उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना सकती है.

ALSO READ: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा के साथ संजू के ट्रेड पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘सैमसन को हम…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...