भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब वो बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी राय देते नजर आते हैं. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में जीत हासिल की थी, इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था.
अब भारतीय टीम इस फ़ॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में एक नई और युवा टीम के साथ इस फ़ॉर्मेट में खेल रही है. भारतीय टीम इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अपने ख़िताब को बचाने की कोशिस करेगी. टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद अब तक 1 भी टी20 सीरीज नही गंवाई है, ऐसे में टीम इंडिया टी20 की सबसे मजबूत टीम है. अब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है.
Ravichandran Ashwin ने कहा भारत ही जीतेगी टी20 विश्व कप 2026
टी20 विश्व कप इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, ऐसे में ये टूर्नामेंट जीतने की टीम इंडिया सबसे प्रबल दावेदार है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2026 का विजेता माना है, इसके पीछे का कारण टीम इंडिया का घरेलू मैदानों पर खेलना है. वहीं भारतीय टीम इस समय इस फ़ॉर्मेट में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम बनी हुई है.
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा घातक इस फ़ॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह तो खतरनाक हैं ही वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी बेहद घातक बने हुए हैं और अब जब ये टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है, तो ये खिलाड़ी और खतरनाक हो सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब उन 3 खिलाड़ियों का नाम बताया है, जिनसे अगर विरोधी टीम पार पा लेती है, तो उस टीम का विश्व कप जीतना तय है.
Ravichandran Ashwin ने कहा इन खिलाड़ियों से जिस टीम ने पाया पार उसकी जीत है पक्की
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ़ की है. रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब पर इन खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को जीतना है, तो उन्हें दो चीजें करनी होंगी. मैं अभी तक जसप्रीत बुमराह को संभालने के बारे में कह रहा था. हालांकि, अब मैं कहूंगा कि जिस तरह से टिम डेविड को वरुण चक्रवर्ती ने हैंडल किया.”
रविचंद्रन अश्विन ने अपने बयान में आगे कहा कि
“मुझे लगता है कि अगर उन्हें टीम इंडिया को हराना है, तो अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को पछाड़ना होगा. अभिषेक शर्मा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में एक प्लान उपयोग किया था और वो इसे जारी रखेंगे. वर्ल्ड कप के लिए जो कोई भी आ रहा है, वो वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ भी वैसे ही तैयारी करेगा क्योंकि उन्हें वर्ल्ड कप में फायदा होगा.”
