कल 5 नवम्बर को BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. साउथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आ रही अहि जहाँ भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच वनडे और टी20 खेलेगी. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत की वापसी होते ही उपकप्तान बना दिया गया है. वही मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने टीम कुछ खिलाड़ी की वापसी कराई तो कुछ को बाहर कर दिया गया है. गेंदबाज हर्षित राणा को इस टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. वही कुछ खिलाड़ी को इस टेस्ट में भी मौका नहीं दिया गया है जिसके बाद से यह चयनकर्ता के इन फैसले पर सवाल उठ रहा है.
टेस्ट में 229 वनडे में 206 विकेट लेने वाले गेंदबाज का करियर खत्म करने पर तुले अजित आगरकर
दरअसल. भारतीय टीम में इस बार मोहम्मद शमी की वापसी तय लग रही थी. शमी ने रणजी में शानदार प्रदर्शन कर अपना दावा थोकद दिया था. चयनकर्ता अजित आगरकर ने मोहम्मद शमी को ना टेस्ट में नाही इंडिया ए के स्क्वाड में मौका दिया गया है. ऐसे में असवाल यह उठा रहे क्या मोहम्मद शमी का अकरियर अब यही खत्म हो गया भारत के सबसे अनुभवी और धारधार गेंदबाज है. उन्होंने रणजी में हाल ही में 2 मैच में 15 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ़ मैच भी बने थे लेकिन फिर भी शमी के लिए टीम में जगह नहीं है. उनको आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिला था. इसके बाद से एक के बाद एक सीरीज से बाहर रखा गया और करियर के पीक पर ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.
मोहम्मद शमी और अजित आगरकर के बीच हुई थी बयानबाजी
इससे पहले भी इंग्लैंड सीरीज में शमी के चयन ना होने पर मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर से सवाल पूछने पर उन्होंने जवाब दिया था वह फिट नहीं है बल्कि मोहम्मद शमी ने खुद मीडिया के सामने आकर कहा था वह रणजी खेल रहे एक दम फिट भी है. शमी ने कहा, “मैं फिर से तैयार हूं. मेरा लक्ष्य फिट रहना और प्रदर्शन करते रहना है, बाकी फैसला सेलेक्टर्स पर है.’ लेकिन सेलेक्टर्स ने एक बार फिर शमी को उनके जोरदार प्रदर्शन को नजर अंदाज कर टीम से बाहर रखा गया है.
बता दें, शमी ने अपने इंटरनेशनल करियर में टेस्ट में अब तक 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट लिए है, वनडे में 108 मैच में 206 विकेट और टी20 में 25 मैच में 27 विकेट हासिल किया है.
