Posted inक्रिकेट, न्यूज

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जितेश (कप्तान), अभिषेक, दुबे, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश….

Rising Star Asia Cup 2025 Team India Squad
राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश, नमन, जितेश, अभिषेक........

Rising Star Asia Cup 2025 Team India: बीसीसीआई (BCCI) ने राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से कतर में शुरू होगा. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम का ऐलान किया है. पिछले बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सामने इस टूर्नामेंट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपनी सीनियर टीम को उतार दिया था.

अब भारतीय टीम, पाकिस्तान से बदला लेगी और एक और ट्रॉफी लेकर अपने घर आएगी, आइए देखते हैं बीसीसीआई ने राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 (Rising Star Asia Cup 2025) में किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है.

Rising Star Asia Cup 2025 के लिए जितेश शर्मा कप्तान, वैभव और प्रियांश आर्या को भी मौका

बीसीसीआई ने राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 (Rising Star Asia Cup 2025) के लिए जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है, जितेश शर्मा वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी हाल ही में तीसरे टी20 में भारतीय टीम में मौका दिया गया था और उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के साथ मिलकर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत दिलाई थी.

वहीं बीसीसीआई ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) को भी राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है, वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए अपने पहले ही आईपीएल में धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वैभव सूर्यवंशी भी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

Rising Star Asia Cup 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में मौका

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 (Rising Star Asia Cup 2025) के लिए इन खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल में धमाल मचाने वाले नमन धीर, नेहाल वडेरा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा और आशुतोष शर्मा को भी मौका दिया है. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी जौहर से दुनिया का अपना लोहा मनवा चुके हैं.

जितेश शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, ऐसे में टीम इंडिया का एक और ट्रॉफी जीतना तय दिख रहा है. भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल में शिकस्त के बाद ट्रॉफी की झड़ी लगा दी है. टीम इंडिया ने पहले टी20 विश्व कप 2024 का ट्रॉफी जीता, उसके बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता, वहीं हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीती है.

इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर 52 सालों के सूखे को खत्म करके आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का ख़िताब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीता है. अब जितेश शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भी जीतने के इरादे से उतरेगी.

राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

जितेश शर्मा (कप्तान), नमन धीर, प्रियांश आर्या, नेहाल वडेरा, सुयश शेडगे, वैभव सूर्यवंशी, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाख, युद्धवीर सिंह चारक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, आशुतोष शर्मा.

ALSO READ: राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को मिला लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम, BCCI ने दी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...