भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का आअज दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हने के बाद इस मैच में दोनों टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरी है. रद्द होने के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम के कप्तानसूर्यकुमार यादव और कंगारू कप्तान मिचेल मार्श टॉस के लिए मैदान में उतरे. पिछले मैच में भी भारत टॉस हार गया था इस मैच में भी यही परिणाम हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. भारत वनडे के बाद अब टी20 में भी लगातार टॉस गंवा रहा है. आइये जानते है टॉस के वक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा.
सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान बताया हर्षित को क्यों मिला मौका
कप्तान सूर्या ने टॉस हारने के बाद उन्होंने बात करते हुए बताया कि वह सेम टीम के साथ खेल रहे है उन्होंने कहा कि,
“हमें पहले बल्लेबाजी करने में खुशी होगी. हम इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. शुभमन रन बनाना जानता है. उसके साथ आपको विकेटों के बीच भी ज़ोरदार दौड़ लगानी होगी। हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.”
सूर्या ने शुभमन गिल की तारीफ़ की हैपिछले मैच उनके साथ कप्तान ने बेहतरीन साझेदारी की थी.
ऑस्ट्रेलिया ने बदल दी टीम
कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद अपने टीम में बदलाव के साथ उतरे. उन्होंने मैथ्यू शोर्ट को मौका दिया है. उन्होंने इस पर बोलते हुए कहा कि,
हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। यह अच्छा लग रहा है, उम्मीद है कि 40 ओवर तक इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। हमने एक बदलाव किया है – फिलिप की जगह शॉर्ट को मैदान पर उतारा गया है।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है.
भारतीय टीम की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड
ALSO READ:हो गई भविष्यवाणी! भारत और साउथ अफ्रीका में से ये टीम बनेगी विश्व विजेता

