IND vs AUS: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस हार का बदला लेना चाहेंगे. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में एक मजबूत टीम के साथ प्लेइंग 11 में उतरने वाले हैं.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) जैसे मैच विनर खिलाड़ियों की पहले टी20 से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं पहले टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 (Team India probable Playing Xi for 1st T20I) क्या हो सकती है.
IND vs AUS: अभिषेक और गिल करेंगे सूर्या की कप्तानी में पारी की शुरुआत
पहले टी20 में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को पहले टी20 में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 3 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आने वाले हैं, वहीं एशिया कप 2025 फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में अकेले पाकिस्तान को शिकस्त देने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) नंबर 4 पर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति में शिवम दुबे (Shivam Dube) का नंबर 5 पर बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर खेलना तय है. वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) को बतौर स्पिन आलराउंडर मौका मिल सकता है, इसके साथ ही वनडे सीरीज का हिस्सा रहे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं.
IND vs AUS सीरीज में इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है Team India
भारतीय टीम (Team India) के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) ही पहले टी20 में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं हर्षित राणा (Harshit Rana) को तीसरे आलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, वहीं 1 मात्र स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के लिए पहले टी20 में शामिल किया जाना तय है.
ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर भारतीय टीम 2 मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतरने वाली है, इन दोनों खिलाड़ियों की कमी भारत को वनडे सीरीज में खूब खली है. भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज में खेलते नजर नही आए थे, लेकिन टी20 सीरीज में वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ते नजर आने वाले हैं.
वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका मिलना तय है, जो वनडे सीरीज में प्रभावशाली रहे थे, लेकिन तीसरे वनडे में उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देने की वजह से बेंच पर रखा गया था, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) तीसरे वनडे के दौरान काफी महंगे साबित हुए थे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) 5 मैचों की टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 29 अक्टूबर- कैनबरा- भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:45 बजे से
दूसरा टी20- 31 अक्टूबर- मेलबर्न- भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:45 बजे से
तीसरा टी20- 2 नवंबर- होबार्ट- भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:45 बजे से
चौथा टी20- 6 नवंबर- गोल्ड कोस्ट- भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:45 बजे से
पांचवां टी20- 8 नवंबर- गाबा- भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:45 बजे से
IND vs AUS: पहले टी20 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
