Posted inक्रिकेट, न्यूज

Virat Kohli and Rohit Sharma कब खेलेंगे अपना अंतिम मैच? भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी बता दिया सब कुछ

Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma कब खेलेंगे अपना अंतिम मैच? भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी बता दिया सब कुछ

Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) ने कल एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को 9 विकेट से शिकस्त दी. भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की रही, इन दोनों खिलाड़ियों ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर मैच अपने नाम किया. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से शतकीय पारी निकली तो विराट कोहली ने भी अर्द्धशतक लगाया था.

ऑस्ट्रेलिया पर भारत की इस जीत के बाद ही विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस सवाल का जवाब भारत के नए कप्तान शुभमन गिल ने दिया है.

Virat Kohli and Rohit Sharma पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli and Rohit Sharma) के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को शिकस्त दी है. इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से अपने नाम किया है. अब वनडे फ़ॉर्मेट में भारत को अगला मुकाबला 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जो 30 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

वहीं इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन इस सीरीज से पहले दिसंबर 24 से जनवरी 18 के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आयोजन किया जाना है, इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने की चर्चा है, जिस पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि

“साउथ अफ्रीका सीरीज में ज्यादा समय नहीं बचा है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच थोड़ा अंतराल है. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद इस पर चर्चा होगी.”

भारत के लिए विश्व कप 2027 खेलना चाहते हैं दोनों दिग्गज खिलाड़ी

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, अब ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए सिर्फ वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं. अब इन दोनों खिलाड़ियों का लक्ष्य भारत के लिए विश्व कप 2027 खेलना है. विराट कोहली तो भारत की विश्व कप 2011 विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा नही थे.

अब विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारत के लिए विश्व कप 2027 का ख़िताब जीतना चाहते हैं और उसके बाद ही ये दोनों खिलाड़ी इस फ़ॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं.

ALSO READ: ‘अब हम यहां दुबारा नहीं आयेंगे…’, जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, जीत लिया करोड़ो भारतीय का दिल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...