भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की मेजबानी करेगी. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. इस दौरा भारतीय टीम की कमान युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में होगी.
इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नही हुआ है, ऐसे में आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में किन भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन 11 खिलाड़ियों के साथ भारत मैदान में उतर सकता है.
यशस्वी और केएल करेंगे Team India के लिए पारी की शुरुआत
भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा के जाने के बाद अब तक भारत के लिए ओपनर की भूमिका को बखूबी निभाया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में शुरू होगी, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर भारत के लिए साई सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आने वाले हैं. साई सुदर्शन ने नंबर 3 पर वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था, ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी इस खिलाड़ी का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं नंबर 4 पर खुद भारतीय कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते नजर आने वाले हैं.
ऋषभ पंत की होगी वापसी, बतौर आलराउंडर और गेंदबाज इन खिलाड़ियों को मौका
भारतीय टीम (Team India) में ऋषभ पंत की इस सीरीज के साथ ही वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत, इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से अब तक वो बाहर चल रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी तय है. वहीं बतौर आलराउंडर टीम में वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है.
वहीं तेज गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर नीतीश रेड्डी ही कोच और चयनकर्ताओं की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही बतौर तेज गेंदबाज पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों का टेस्ट लेते हुए नजर आने वाली है.
South Africa Test Series के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
South Africa Test Series के लिए Team India का 16 सदस्यीय सम्भावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल, एन. जगदीसन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.