Gautam Gambhir on Delhi Pitch: भारतीय टीम (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी. भारतीय टीम ने दोनों ही मैचों में वेस्टइंडीज को शिकस्त दी, लेकिन भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत की जीत से खुश नही हैं. भारतीय कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई (BCCI) और दिल्ली की अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर अपना गुस्सा निकाला है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मांग है कि साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में ऐसी पिच मिले, जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सके, गौतम गंभीर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जैसे गेंदबाजों को पिच से मदद मिलनी चाहिए, भले ही साउथ अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाज है, फिर भी भारतीय कोच ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है.
Gautam Gambhir ने BCCI और दिल्ली के पिच क्यूरेटर पर निकाला गुस्सा
भारतीय टीम के लगातार 2 मैचों में मिली एकतरफा जीत से भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेहद नाराज हैं. गौतम गंभीर ने बीसीसीआई और अरुण जेटली के पिच क्युरेटर पर अपना गुस्सा निकाला है. गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि
“मेरा मानना हैं कि हमें यहां एक बेहतर पिच मिल सकती थी. हमें पांचवें दिन परिणाम मिला, लेकिन मुझे लगता है कि बल्ले का किनारा लेने के बाद गेंद विकेटकीपर या स्लिप के फील्डरों तक पहुंचनी चाहिए थी.”
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह को 4 और मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिला. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 8 विकेट झटका, बाकी के विकेट रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर के नाम रहा. ऐसे में गौतम गंभीर तेज गेंदबाजों के इस तरह के प्रदर्शन से बेहद नाराज हैं. गौतम गंभीर ने आगे काह कि
“मैं जानता हूं कि हम स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन जब आपके पास दो शानदार तेज गेंदबाज हो आप चाहते है कि वे मैच में अहम योगदान दे.”
रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को भी नहीं मिला कोई मदद
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में विकेट के लिए तरसते रहे, जबकि अरुण जेटली की पिच स्पिनर्स की हमेशा मददगार रही है, लेकिन इस बार वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आसानी से पैर आगे बढ़ा कर आसानी से खेल रहे थे.
भारतीय कोच गंभीर ने कहा कि
“पिच में थोड़ी गति और उछाल होनी चाहिए, लेकिन यहां की पिच में ऐसा कुछ भी नहीं था, यह निराशाजनक है.”
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने आगे कहा कि
“हम भविष्य में बेहतर पिचों का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट को बचाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है.”
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस बयान से साफ है कि वो बीसीसीआई से काफी खफा हैं, उनका कहना है कि अगर बीसीसीआई ऐसा पिच बनाती रही, तो टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा. टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखने का पूरा श्रेय विराट कोहली और भारतीय टीम को जाता है.