WTC Points Table 2025-27: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (WTC Points Table 2025-27) के तहत खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) अभी इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है, तो पॉइंट्स टेबल में क्या बदलाव देखने को मिलेगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस सीरीज में टीम इंडिया अब तक 1 मैच जीत चुकी है, वहीं दूसरा मैच जीतने के बेहद करीब है. ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में कहां पहुंचने वाली है.
भारत ने जीता मैच तो WTC Points Table 2025-27 में होगा बदलाव
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (WTC Points Table 2025-27) के तहत खेली जा रही है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ये चौथा सीजन खेला जा रहा है, इसके पहले 2 सीजन में टीम इंडिया ने फाइनल खेला था, लेकिन उसे पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं तीसरे सीजन में भारतीय टीम पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद फाइनल में जगह नही बना सकी थी.
तीसरे सीजन का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला गया, जिसे टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता. अब इसका चौथा सीजन खेला जा रहा है और भारतीय टीम अब तक इस सीजन में कुल 6 मैच खेल चुकी है. 6 मैचों में से टीम इंडिया ने 3 मैच जीता है, जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ. इसके वजह से भारतीय टीम 40 पॉइंट्स और 55.56 के पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है.
वहीं इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर बनी हुई है, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 मैच खेला और सभी में जीत हासिल की है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के 36 पॉइंट है, तो पीसीटी 100 का है. वहीं श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर है, श्रीलंका ने 2 मैच खेला है, जिसमे से 1 मैच ड्रा हुआ है, जबकि 1 मैच श्रीलंका की टीम ने जीता है. इसके बाद श्रीलंका का पॉइंट्स 16 का है, जबकि पीसीटी 66,67 का है और टीम दूसरे स्थान पर है.
अब अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत जाती है, तो भारतीय टीम के 7 मैचों में 4 जीत और 2 हार एवं 1 ड्रा के बाद 52 पॉइंट्स हो जायेंगे, जबकि पीसीटी 62.68 का हो जाएगा. भारतीय टीम ये मैच जीतने के बाद भी तीसरे स्थान पर बरकार रहेगी और पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में कोई बदलाव नही होने वाला है.
कैसा है भारत और वेस्टइंडीज का दूसरे मैच का हाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय पारी, एवं साई सुदर्शन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी का ऐलान कर चुकी है.
वहीं वेस्टइंडीज की टीम के 140 रनों पर ही 4 विकेट झटक दिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर 378 रन पीछे है. अब भारतीय टीम तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पूरी तरह से समेटने की पूरी कोशिस करेगी और सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी.