Posted inक्रिकेट, न्यूज

साहिबजादा फरहान ने फिर की शर्मनाक हरकत, सुधरने का नही ले रहा नाम, अब भारत के खिलाफ फिर कर दी ये हरकत

Sahibzada Farhan gun fire
साहिबजादा फरहान ने फिर की शर्मनाक हरकत, सुधरने का नही ले रहा नाम, अब भारत के खिलाफ फिर कर दी ये हरकत

Sahibzada Farhan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का 3 बार आमना-सामना हुआ था, जहां भारतीय टीम (Team India) ने 3 बार पाकिस्तान की टीम को शिकस्त दी, पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) इस दौरान बेहद खराब नजर आई. पाकिस्तान की टीम, भारत के सामने टिक नही सकी. पाकिस्तान के लिए सिर्फ साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ही रन बना सके.

पहले मैच में तो साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) कुछ खास नही कर सके, लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अर्द्धशतक जड़ा और भारत के खिलाफ गन फायर सेलिब्रेशन किया. इस हरकत के बाद इस खिलाड़ी की काफी आलोचना हुई, यहाँ तक आईसीसी ने उन्हें फटकार लगाया, लेकिन अभी भी ये खिलाड़ी नही सुधर रहा है.

अभी भी नही सुधर रहा है Sahibzada Farhan

भारत के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए मैच में साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने ताबड़तोड़ अर्द्धशतक जड़ा और उसके बाद बल्ले को गन बनाया और गन फायर सेलिब्रेशन किया. इसके बाद इस खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. साहिबजादा फरहान को इसके बाद आईसीसी ने बुलाया और ऐसा करने का कारण पूछा तो इस खिलाड़ी ने कहा मै जिस जगह से आता हूं वहां ऐसा करना आम बात है. मै कभी ऐसे सेलिब्रेशन नही करता, लेकिन उस दिन कैसे हुआ मुझे समझ नही आया.

आईसीसी ने इस खिलाड़ी को वार्निंग दी और कहा कि दोबारा ऐसी हरकत न करें, लेकिन ये खिलाड़ी अपनी हरकत से बाज नही आ रहा है. साहिबजादा फरहान ने अब एक बार फिर गन फायर सेलिब्रेशन एक एड शूट के दौरान किया है.

Sahibzada Farhan
Sahibzada Farhan

हालांकि जब आईसीसी के सामने इस खिलाड़ी की पेशी हुई थी, तो इस खिलाड़ी ने उसके बाद कहा था कि

“वह बस एक पल था. मैं आमतौर पर अर्धशतक के बाद जश्न नहीं मनाता, लेकिन आज अचानक यह मेरे दिमाग में आया. मुझे नहीं पता कि लोग कैसी प्रतिक्रिया देंगे, और सच कहूं तो मुझे इसकी परवाह भी नहीं है. आक्रामक क्रिकेट हर टीम के खिलाफ खेला जाना चाहिए, सिर्फ भारत के खिलाफ नहीं.”

हारिस रऊफ ने भी किया था शर्मनाक हरकत

एशिया कप 2025 में पहले मैच से ही पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानबुझकर भारतीय खिलाड़ियों से लड़ने की कोशिस कर रहे थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उन्हें अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दे रहे थे. साहिबजादा फरहान के अलावा हारिस रऊफ ने भी बेहद घटिया हरकत की थी, हरिस रऊफ ने प्लेन गिराने का भी इशारा किया था, जिसके बाद आईसीसी ने रऊफ की 30 प्रतिशत मैच फीस काटी थी.

पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में लगातार 3 रविवार को भारत के सामने आई, पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, वहीं दूसरे मैच में 6 विकेट जबकि फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले Mohammed Shami की चमकी किस्मत, टीम में हुई एंट्री, बल्लेबाजों की स्टंप उखाड़ते आएंगे नजर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...