केकेआर ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम पर बोझ बने इस खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर ने दिखाया बाहर का रास्ता
केकेआर ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम पर बोझ बने इस खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर ने दिखाया बाहर का रास्ता

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 25वा मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के बीच कुछ ही देर में खेला जाएगा। KKR और SRH की टीम मैदान पर वार्मअप के लिए उतर चुकी हैं। जिससे बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमें सिक्का उछाला गया जो हैदरबाद के पक्ष में गिरा. केन विलियमसन ने चोटिल सुन्दर की जगह Jagadeesha Suchith को मौका दिया वही KKR में 2 खिलाड़ी फिंच और अमन खान का डेब्यू हुआ.

SRH को टॉस का मिलेगा फायदा

SRH
SRH

ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) के इस स्टेडियम पर टॉस जीतने का फायदा मिलेगा। इस मैदान पर अभी तक हुए मैच में ऐसा देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीम इसका फायदा उठाती है। दूसरी पारी मिस के चलते बल्लेबाजी में आसानी होती है। वहीं स्कोर बनाने में भी आसानी होती है। हालांकि पिछले कुछ मैच देखा गया है कि अगर पहली पारी में टीम अच्छा स्कोर बना लेती है। तब उसे जीत मिल सकती है। केकेआर की टीम इसी तरह के एक मैच को हारकर इस मैच को खेलने आ रही है।

KKR जीत से करना चाहेगा वापसी

KKR की टीम पिछला मैच हारने के बाद इस मैच को खेलने जा रही है। इस मैच में केकेआर की टीम अपने पिछले मैच में की गई गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी। केकेआर की टीम पिछले मैच में ऑल आउट होकर मैच को हारी थी, इसलिए इस मैच में बल्लेबाजी संभाल कर मैच को जितना चाहेगी।

हैदराबाद जीत की लय रखना चाहेगी बरकरार

SRH

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच शुरुआत में हार के बाद अब जीत की लय को शुरू कर पाई है। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद दो जीत के बाद अब जीत को बरकरार रखना चाहेगी। केन विलियमसन कप्तान के तौर पर इस मैच को जीतकर जीत के हैट्रिक करने की कोशिश कर सकते हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन ( Sunrisers Hyderabad) : 

केन विलियमसन ( कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन ( विकेटकीपर), एडन मार्क्रम, मार्को जानसेन, शशांक सिंह , जगदीशा सुचित , भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मालिक

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन ( KKR Playing 11) :

आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर ( कप्तान), शेल्दन जैक्सन ( विकेटकीपर), पैट कमिंस , आंद्रे रसल, सुनील नारायण, अमन खान , उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:IPL 2022: अपने इस खिलाड़ी से परेशान हो गयी है KKR, श्रेयस अय्यर करेंगे बड़ा बदलाव, होगा ऑस्ट्रलियाई दिग्गज की एंट्री