Posted inक्रिकेट, न्यूज

क्या जसप्रीत बुमराह नही होंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा? कप्तान शुभमन गिल ने दिया ये जवाब

Shubman Gill post match on Jasprit Bumrah
क्या जसप्रीत बुमराह नही होंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा? कप्तान शुभमन गिल ने दिया ये जवाब

Shubman Gill: 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करते हुए पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 146 रनों पर आल आउट किया और उसके बाद भारतीय टीम ने तिलक वर्मा (Tilak Varma), संजू सैमसन और शिवम दुबे (Shivam Dube) के साथ साझेदारी कर भारत को 5 विकेट से जीता दिला दी.

अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है. अब भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Shubman Gill ने जसप्रीत बुमराह पर दिया ये अपडेट

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब 2 अक्टूबर से होने वाले भारत और वेस्टइंडीज मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दिया. शुभमन गिल ने इस दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बात करते हुए कहा कि

“प्लेइंग इलेवन के बारे में कल पता चल जाएगा. मौसम और पिच की स्थिति को देखते हुए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है. पिच की नमी को देखकर आखिरी फैसला लिया जाएगा.”

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी अपडेट दिया है. शुभमन गिल ने कहा कि

“अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है और बुमराह को लेकर फैसला हर मैच के बाद लिया जाएगा. हर मैच के बाद देखा जाएगा कि उन्होंने कितनी गेंदबाजी की और बाकी के गेंदबाज कैसा महसूस करते हैं. मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं, इतना क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस हफ्ते दर खेलूंगा. बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मानसिक थकान होती है लेकिन मैं अभी बिल्कुल फ्रैश हूं.”

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

भारतीय टीम ने अभी हाल ही में एशिया कप 2025 जीता है, वहीं अब भारत को टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चूका है. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई है, जो एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा नही थे.

एशिया कप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आते थे, लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. वहीं ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे.

ALSO READ: मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई के सामने जोड़े हाथ, UAE क्रिकेट बोर्ड को लौटाई भारत की ट्रॉफी, राजीव शुक्ला ने लगाई थी फटकार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...