IND vs PAK: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में 3 बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान टीम को शिकस्त दी है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को एक ही ग्रुप में रखा गया था और इस ग्रुप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त, वहीं दूसरे बार भारत और पाकिस्तान का सामना सुपर 4 में हुआ जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का इसके बाद सामना एशिया कप 2025 फाइनल में हुआ, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब भारत और पाकिस्तान का सामना एक बार फिर होने वाला है. हालांकि, इस बार देश की बेटियां पड़ोसी मुल्क की महिला टीम से भिड़ती हुई नजर आएंगी, आइए जानते हैं कब ये मैच खेला जाएगा.
IND vs PAK: कब और कहां होगा भारत और पाकिस्तान का सामना
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस बार मुकाबला विश्व कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) में होना है. विश्व कप 2025 इस बार 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच 50 ओवर में होगा और अगर इस फ़ॉर्मेट में दोनों फ़ॉर्मेट के आंकड़ो पर नजर डालें तो इस फ़ॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का 11 बार आमना-सामना हुआ है.
इस दौरान भारत ने हर बार पाकिस्तान की टीम को शिकस्त दी है, मतलब भारत की बेटियों को आज तक पाकिस्तान की महिला टीम शिकस्त देने में असफल रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच 5 अक्टूबर को खेला जाना है.
भारत ने पहले ही मैच में दी श्रीलंका को करारी शिकस्त
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस मैच से पहले टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ मैच से किया. भारतीय टीम ने श्रीलंका को इस मैच में 59 रनों से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार अंदाज में किया था. भारतीय टीम ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 269 रन बनाए थे.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कप्तानी में मैदान में उतरी भारतीय टीम के लिए अमनजोत कौर ने शानदार बैटिंग करते हुए 57 रन जड़े, तो दीप्ति शर्मा ने भी शानदार अर्द्धशतक जड़ा. इसके जवाब में भारतीय टीम ने दीप्ती शर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका की टीम को 211 रनों पर आलआउट कर दिया. दीप्ती शर्मा ने इस दौरान श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.