Hardik Pandya: भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन करके 9वीं बार ख़िताब अपने नाम कर लिया है. 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस मैच में 5 विकेट से शिकस्त दी. भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि एशिया कप फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में टीम इंडिया जरुर लड़खड़ाई.
एशिया कप 2025 में सबसे बड़ी परेशानी हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) के चोटिल होने से हुई. हार्दिक पंड्या का चोटिल होना भारत के लिए अच्छी खबर नही थी. इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि हार्दिक पंड्या की चोट ज्यादा गंभीर नही थी और जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. हालांकि अब खबर आ रही है कि वो अगले 4 हफ्ते के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले Hardik Pandya की चोट ने बढ़ाई मुसीबत
एशिया कप 2025 फाइनल से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. श्रीलंका के खिलाफ पहला ओवर डालते ही हार्दिक पंड्या चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर चले गए और दोबारा वापस नही आए. अब रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या को लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स में इंजरी है और डॉक्टर्स ने उन्हें 4 हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है, लेकिन चोट अगर ज्यादा गंभीर हुआ तो 1 या 2 हफ्ता और लग सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 अक्टूबर से 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. ऐसे में ये साफ है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस सीरीज से बाहर रहेंगे. हार्दिक पंड्या का बाहर होना टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
Hardik Pandya पहले हुए ठीक तो खेलना तय
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या के बिना भारत का खेलना किसी भी टूर्नामेंट में बेहद मुश्किल होता है. हार्दिक पंड्या के बिना एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया को काफी परेशानी हुई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
वहीं 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, ऐसे में अगर हार्दिक पंड्या पहले ठीक हो गए तो वो भारतीय टीम के साथ इस टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. हालांकि अगर वो समय से पहले ठीक नही हुए तो उनका टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल होगा.