Posted inक्रिकेट, न्यूज

BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं ली मोहसिन नकवी से ट्रॉफी

BCCI on Mohsin Naqvi and Asia Cup Trophy
BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं ली मोहसिन नकवी से ट्रॉफी

Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल रात भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, भारत और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच के फाइनल मुकाबला भारत (Team India) की मेजबानी में दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय टीम (Team India) दुनिया की नंबर 1 टीम बन गई है, जिसके पास सबसे ज्यादा एशिया कप ट्रॉफी है. भारत के पास 9 एशिया कप ट्रॉफी हो चुकी हैं.

भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप 2025 जीतने के बाद पाकिस्तानी मंत्री और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. इसके बाद मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ट्रॉफी अपने साथ लेकर वापस लौट गए, अब बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि क्यों भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नही ली.

बीसीसीआई ने बताया क्यों Team India ने नहीं लिया एशिया कप की मोहसिन नकवी से ट्रॉफी

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त देने के बाद एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम किया और मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नही लिया. भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि क्या ट्रॉफी न लेने का फैसला बीसीसीआई या भारत सरकार या खुद आपका था? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि नहीं ये मेरा और मेरी टीम का खुद का फैसला था, हमे ऐसा करने के लिए किसी ने नही किया था.

अब बीसीसीआई ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से क्यों मना कर दिया. बीसीसीआई की तरफ से बीसीसीआई सचिव चेतन सकारिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि

“हमने एसीसी अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं, से एशिया कप ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है. इसलिए हमने उनसे ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले जाएँगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएँगे. नवंबर में दुबई में आईसीसी सम्मेलन है. अगले सम्मेलन में, हम एसीसी अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराएँगे.”

मोहसिन नकवी पर सख्त है बीसीसीआई

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि नवंबर में हम मोहसिन नकवी पर कड़ा एक्शन लेने की मांग करेंगे, ट्रॉफी उस टीम की होती है, जिसने इसे जीता हो. आप ऐसे ट्रॉफी लेकर भाग नही सकते हैं. अगर खिलाड़ी आपसे ट्रॉफी नही लेना चाहते हैं, तो आपको अपने आप को पीछे रखना चाहिए, जबरदस्ती किसी से इज्जत आप खुद को नही दिला सकते.

भारतीय खिलाड़ी मोहसिन नकवी के पिछले कुछ समय में किए गए कृत से बेहद नाराज थे. सबसे पहले तो एसीसी प्रेसिडेंट रहते हुए मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान का हमेशा पक्ष लिया, फिर भारत को ट्रोल करने के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की प्लेन उड़ाने वाली तस्वीर शेयर की, वहीं ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी दी थी.

ALSO READ: भारतीय टीम ने नहीं लिया मोहसिन नकवी से ट्रॉफी तो भड़क उठा पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा, भारत को लेकर दिया विवादित बयान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...