एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) पहले गेंदबाजी करने उतरी, पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने भारत के सामने तेज शुरुआत की और तेजी से रन बटोरे. एक समय पाकिस्तान की टीम ने 13 ओवर में ही 113 रन बना डाले, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और पाकिस्तान को 146 रनों पर आलआउट कर दिया.
भारतीय टीम (Team India) जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम इंडिया (Team India की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई, पाकिस्तान की टीम ने भारत के 3 शुरुआती बल्लेबाजों को 20 रनों पर ही आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) एवं शिवम दुबे (Shivam Dube) ने मैच भारत की झोली में डाल दिया.
फहीम अशरफ का नाटक भी नही जीता सका पाकिस्तान को ट्रॉफी
पाकिस्तान की टीम पॉवर प्ले में जीत के बेहद करीब थी, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन की साझेदारी ने धीरे धीरे मैच को पाकिस्तान से खींचना शुरू किया. 15वें ओवर में भारतीय टीम (Team India जीत की प्रबल दावेदार थी. हालांकि 19वें ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज फहीम अशरफ गेंदबाजी के लिए आए, उस समय भारतीय बल्लेबाज काफी लय में नजर आ रहे थे.
इसी समय फहीम अशरफ ने भारतीय बल्लेबाजों का लय तोड़ने के लिए खूब नाटक किया. वो ऐसा नाटक करने लगे कि उनके पैर में क्रैम्पस आया है, लेकिन ऐसा कुछ था नहीं जो बाद में उन्हें गेंदबाजी करते देख साफ पता चल रहा था. हालांकि उनका नाटक भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सका, हाँ उसका फायदा फहीम अशरफ को जरुर मिला और अंतिम गेंद पर उन्होंने शिवम दुबे का विकेट झटका. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5 रन ही खर्च किए.
Faheem Ashraf doesn’t want to bowl 😂😂
Doing nautanki of cramps 😂😂
Such a Pakistani thing to do lmfao pic.twitter.com/zjcL8ilraR
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) September 28, 2025
Team India के गेंदबाज रहे जीत के असली हीरो
भारतीय टीम (Team India) की जीत के असली हीरो भारतीय गेंदबाज रहे. पाकिस्तान की टीम 113 रन तक सिर्फ 1 विकेट गंवाई थी और पाकिस्तान की टीम जीत की प्रबल दावेदार लग रही थी, ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम इस मैच में आसानी से 200 रनों के आंकड़े को पार कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने गजब की वापसी की और 8 विकेट झटककर पाकिस्तान को मात्र 146 रनों पर आउट कर दिया.
भारत की जीत में तिलक वर्मा का भी अहम योगदान रहा, उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेली, वहीं उनका साथ देने के लिए संजू सैमसन और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने भरपुर साथ दिया.