Hardik Pandya: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने शानदार शुरुआत की, लेकिन पाकिस्तान की टीम जल्दी ही कोलैप्स हुआ और पूरी टीम मात्र 146 रनों पर आलआउट हो गई.
भारत (Team India) के लिए मैच बदलने का काम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने किया, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आज के मैच में टीम का हिस्सा नही थे. हालांकि उन्होंने भारत के लिए मैच पलटने का काम किया और मैदान पर आकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को कुछ ऐसा सलाह दिया कि भारतीय टीम ने आसानी से मैच में वापसी की.
Hardik Pandya के एक सलाह ने बदला मैच
भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया की हालत शुरुआत में ही पाकिस्तानी ओपनर्स ने खराब कर दी. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों ने 84 रनों की साझेदारी की. इसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ड्रिंक्स के बहाने मैदान में पहुंचे और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से बात की.
इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पिनर्स का प्रयोग करना शुरू किया और भारत को दूसरा विकेट 113 रनों के स्कोर पर मिला. इसके बाद तो भारतीय गेंदबाजों ने कमाल ही कर दिया, भारत ने पूरी पाकिस्तान टीम को मात्र 146 रनों पर आलआउट कर दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने पलटा पूरा मैच
पाकिस्तान ने जिस तरह की शुरुआत की थी, ऐसा लग रहा था आराम से वो 200 रनों के आंकड़े को छू सकती है. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया. खासकर कुलदीप यादव ने 2 ओवर में खराब गेंदबाजी के बाद वापसी की और अगले 2 ओवरों में 4 विकेट झटके. पहले 2 ओवर में कुलदीप यादव 15 से ज्यादा रन लुटा चुके थे. इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके.
वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 2 और अक्षर पटेल ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. रही सही कसर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पूरा कर दिया.