Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 Final जीतने वाली टीम होगी मालामाल, उपविजेता पर भी पैसों की होगी बरसात, मिलेंगे इतने करोड़

Asia Cup 2025 Prize Money ACC announced
Asia Cup 2025 Final जीतने वाली टीम होगी मालामाल, उपविजेता पर भी पैसों की होगी बरसात, मिलेंगे इतने करोड़

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. 41 सालों के एशिया कप के इतिहास में ये पहला मौका है, जब दोनों देश फाइनल में एक साथ पहुंचे हैं.

एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में पहुंचने वाली टीमों पर एसीसी पैसों की बरसात करने वाली है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं, कि एशिया कप 2025 फाइनल जीतने वाली टीम को क्या धनराशि मिलेगी.

Asia Cup 2025 जीतने वाली टीम होगी मालामाल

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने वाली टीम पर इस साल पैसों की बारिश होने वाली है. एसीसी (ACC) ने इस बार एशिया कप 2025 के लिए ईनामी राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है. ऐसे में इस बार जो टीम एशिया कप 2025 जीतने वाली है, उसे बतौर ईनाम राशि 2.60 करोड़ रूपये एसीसी की तरफ से मिलने वाली है. वहीं उपविजेता टीम को भी 1.30 करोड़ रूपये बतौर ईनाम राशि मिलेंगे.

एशिया कप 2025 के मौजूदा पॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2025 Points Table) की बात करें तो बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) इस पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर है, जबकि श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) अपने सभी मैच गंवाने के बाद चौथे नंबर पर है. एसीसी इस बार नंबर 3 पर रहने वाली बांग्लादेश की टीम को 53 लाख रूपये और चौथे नंबर पर रहने वाली श्रीलंका की टीम को 39 लाख रुपये बतौर ईनामी राशि देने वाली है.

भारतीय टीम है Asia Cup 2025 जीतने की प्रबल दावेदार

एशिया कप 2025 जीतने की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) इस बार फाइनल जीतने की प्रबल दावेदार है. भारतीय टीम ने जहां टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को 2 बार भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह जरुर बनाया है, लेकिन उसने छोटी टीमों को हराकर ये मुकाम हासिल किया है.

ऐसे में पाकिस्तान और भारत का कोई प्रतिद्वंद्वीता ही नहीं है. भारतीय टीम ने पिछले 7 मैचों में पाकिस्तान की टीम को लगातार शिकस्त दी है. इसी वजह से एशिया कप 2025 के सुपर 4 में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि पाकिस्तान से कोई प्रतिद्वंद्वीता ही नहीं है.

राइवलरी उन टीमों के बीच होती है, जिनके जीत प्रतिशत में 40-50 प्रतिशत का अंतर होता है, यहां भारत और पाकिस्तान के बीच तो मामला ही अलग है. भारत ने पिछले 7 मैचों में लगातार पाकिस्तान को शिकस्त दी है.

ALSO READ: भारत ने जीता एशिया कप फाइनल तो मैदान पर होगा जंग, पाकिस्तान ने की तैयारी, दुबई पहुंचा मोहसिन नकवी 

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...