Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने कल अपना अंतिम सुपर 4 का मुकाबला श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) से खेला, इस मैच से पहले भारतीय टीम एशिया कप 2025 फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में जगह बना चुकी थी, वहीं श्रीलंका की टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो चुकी थी, ऐसे में ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अभ्यास मात्र ही था. भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया ये मैच काफी रोमांचक रहा.
भारतीय टीम ने सुपर ओवर में इस मैच को अपने नाम किया. मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
श्रीलंका को सुपर ओवर में हराने के बाद Suryakumar Yadav की पाकिस्तान को चेतावनी
भारतीय टीम ने इस रोमांचक मैच को सुपर ओवर में जीता, भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया ये मैच काफी रोमांचक रहा. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच से पहले बात की और अपने खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“यह एक फाइनल जैसा लग रहा था, लड़कों ने पहले हाफ के बाद दूसरी पारी में काफी जज्बा दिखाया. मैंने लड़कों से कहा कि अच्छी ऊर्जा रखो और देखते हैं कि आखिर में हम कहां पहुंचते हैं. बल्लेबाजी से ऐसी शुरुआत, और संजू और तिलक जैसे किसी खिलाड़ी का उस लय में आना, यह देखना अच्छा था. और संजू जैसे खिलाड़ी, जो ओपनिंग नहीं कर रहे हैं, और यह जिम्मेदारी उठा रहे हैं, और तिलक का भी आत्मविश्वास देखना अच्छा था.”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आगे कहा कि
“आज कुछ लड़कों को बहुत ज्यादा ऐंठन हुई थी, कल हम रिकवरी डे मनाएंगे और उसी तरह प्रदर्शन करेंगे जैसे आज किया था. सभी को वह मिला जो वे चाहते थे (ग्रुप स्टेज से) और हम फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हैं. सूर्या फाइनल से पहले रिकवरी डे मनाएंगे और फाइनल के लिए खुद को तैयार करेंगे.”
बेहद रोमांचक रहा भारत और श्रीलंका के बीच का ये मैच
श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए, इस दौरना भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 61 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 49 रन और संजू सैमसन ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए.
इसके बाद श्रीलंका की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसके बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन ओपनर बल्लेबाज पथुम निशांका ने शतकीय पारी खेली, लेकिन मैच को जीता नहीं सके और श्रीलंका की टीम ने भी 20 ओवरों में 202 रन बनाए, जिसके बाद मैच सुपर ओवर में गया.
श्रीलंका की टीम सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना सकी, जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले ही गेंद पर ये मैच अपने नाम कर लिया, भारत के लिए ये विजयी रन कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से निकला.
ALSO READ: एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, श्रीलंका के खिलाफ 3 इन्फॉर्म खिलाड़ी हुए चोटिल