Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2o25) में कल रात भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच अंतिम सुपर 4 का मैच खेला गया. भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों के लिए ये मैच मात्र एक औपचारिकता मात्र ही था, लेकिन भारतीय टीम (Team India) ने इसे एशिया कप 2025 फाइनल की तैयारी शुरू किया. भारत ने टॉस हारने के बाद शानदार बल्लेबाजी की और 202 रन बनाए.
भारत के इस लक्ष्य को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने पथुम निशांका (Pathum Nissanka )की शतकीय पारी की बदौलत बराबरी पर खत्म किया. श्रीलंका की टीम भी 202 रन ही बना सकी, जिसके बाद मैच सुपर ओवर में खेला गया और भारतीय टीम ने इस मैच को पहली ही गेंद पर जीत लिया. हालांकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इसके साथ ही श्रीलंका टीम और श्रीलंकाई फैंस का दिल भी जीत लिया.
Suryakumar Yadav ने दुनिथ वेल्लालागे को लगाया गले
भारतीय टीम के कप्तान ने मैच जीतने के बाद पूरी श्रीलंकाई टीम से हाथ मिलाया, लेकिन जैसे ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के आलराउंडर खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) को देखा तुरंत उन्हें गले लगा लिया और उनके दुःख को बांटा. लीग मैच में अंतिम मैच के दौरान श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच के दौरान दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया था.
दुनिथ वेल्लालागे के पिता का जब निधन हुआ तो उस दौरान वो अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे, मैच के बाद दुनिथ वेल्लालागे को इसकी जानकारी श्रीलंकाई कोच सनथ जयसूर्या ने दिया. इसी वजह से जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), दुनिथ वेल्लालागे से मिले तो सबसे पहले उन्होंने उन्हें गले लगाया और उसके बाद काफी देर तक उनसे बात किया. अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
This moment 🫶#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvSL pic.twitter.com/RGeDVyD02P
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025
कैसे हुआ दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन
एशिया कप 2025 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अंतिम लीग मैच खेला गया था. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी था, श्रीलंका की टीम को इस मैच को कम अंतर से हारना था, जबकि अफगानिस्तान को हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करना था. श्रीलंका की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी इस दौरान दुनिथ वेल्लालागे के खराब प्रदर्शन को उनके पिता सह नही पाए और उनका हर्टअटैक से निधन हो गया.
इस मैच के अंतिम ओवर में अफगानिस्तान के आलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अंतिम ओवर में जो दुनिथ वेल्लालागे ने किया उस ओवर में उन्होंने लगातार 5 छक्के जड़ दिए, जो दुनिथ वेल्लालागे के पिता से सहन नही हुआ और उनकी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.