Team India: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) अब तक खेले गए 6 मैचों में से 2 मैच हारकर फाइनल में पहुंची है.
भारतीय टीम को आज श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम को कुछ गलतियां करने से बचना होगा, नहीं तो भारतीय टीम (Team India) को पाकिस्तान के सामने मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.
Team India को इन 3 गलतियों से बचना होगा
भारतीय टीम (Team India) ने अब तक इस टूर्नामेंट में भले ही शिकस्त नही खाई है, लेकिन पहले के मैचों में भारतीय टीम को शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से ट्रोल का सामना करना पड़ा है. भारत की तरफ से ये गलतियां खासकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरफ से हुई हैं. आइए नजर डालते हैं क्या हैं वो गलतियां जो टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान के सामने फाइनल में करने से बचना होगा.
1.फील्डिंग में सुधार की जरूरत, कैच टपकाने से बचना होगा
भारतीय टीम (Team India) ने इस टूर्नामेंट में सबसे खराब फील्डिंग की है. भारतीय टीम ने पिछले 2 मैचों में सुपर 4 में 9 कैच टपकाए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 कैच पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए मैच में छोड़ चुकी है, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को 5 कैच भारतीय फिल्डर्स ने टपकाए हैं.
वहीं इस पुरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम 13 कैच छोड़ चुकी है. सुपर 4 में 9 कैच छोड़ने के अलावा भारतीय टीम (Team India) के फील्डरो ने लीग मैचों में भी 4 कैच टपकाए हैं.
2.सूर्यकुमार यादव को अपने बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस एशिया कप 2025 में अपने बल्ले से बेहद निराश किया है. पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गये मैच में 47 रन बनाए थे, लेकिन इसके अलावा वो कुछ खास नही कर सके हैं. अब तक इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से सिर्फ 59 रन निकले हैं.
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर के मैच में तो अपना खाता तक नही खोला, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी वो 5 रनों के आंकड़े को पार नही कर सके.
3.सूर्यकुमार यादव को करनी होगी अच्छी कप्तानी, बल्लेबाजी में बदलाव की जररूत नही
सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ मैच से ही बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना शुरू कर दिया है. ओपनर्स के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्लेबाजी क्रम तय नही है और यही वजह है कि भारतीय टीम शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में असमर्थ रही है. सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी में बदलाव करने से बचना होगा.
सूर्यकुमार यादव को खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी होगी, वहीं नंबर 4 पर तिलक वर्मा को आना होगा, जबकि नंबर 5 पर संजू सैमसन और नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के लिए उतारना होगा. वहीं नंबर 7 पर शिवम दुबे और नंबर 8 पर अक्षर पटेल काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. वहीं नंबर 9 पर कुलदीप यादव, नंबर 10 पर जसप्रीत बुमराह और नंबर 11 पर वरुण चक्रवर्ती को बल्लेबाजी करनी होगी.
ALSO READ:फाइनल से पहले माइक हेसन ने भारत को दी खुली चुनौती, कहा “2017 से चली आ रही…