Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS WI: जडेजा उपकप्तान, यशस्वी-केएल को मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान

IND VS WI: जडेजा उपकप्तान, यशस्वी-केएल को मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान
IND VS WI: जडेजा उपकप्तान, यशस्वी-केएल को मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान

IND VS WI: एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुँचते है ही BCCI ने बड़ा ऐलान कर दिया है. चयनकर्ता अजित आगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के वेस्टइंडीज टीम भारत का दौरा करेगी. 28 तारीख को एशिया कप का फाइनल खत्म होगा. तो वही 2 अक्टूबर से यह सीरीज (IND VS WI) शुरू हो जाएगी. वेस्टइंडीज ने अपने टीम का पहले ही ऐलान कर दिया है. वही भारतीय टीम का ऐलान आज कर दिया गया है. IND VS WI के इस सीरीज में कुछ बड़े फैसले लिए गये है वही कुछ हैरानी वाली भी फैसले लिया गया है. जैसे बुमराह को एशिया कप के तुरंत बाद टेस्ट खिलाना. शुभमन गिल एक बार फिर कप्तान बने है.

जडेजा उपकप्तान, यशस्वी-केएल को मौका

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND VS WI) के बीच 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का के कप्तान गिल को तो सब जानते थे वही उपकप्तान केनाम संशय बरक़रार था. इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत उपकप्तान थे लेकिन अब वह चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं नहीं खेल रहे है ऐसे में BCCI ने नए उपकप्तान रविंद्र जडेजा को बनाया है. जडेजा बेहतरीन बल्ले और गेंद से प्रभावी रहते है. वही IND VS WI के इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल का भी चयन हुआ हिया. यशस्वी को इस समय टी20 और वनडे में मौका नहीं मिल रहा . IND VS WI टेस्ट में उनका जागाह पक्का हो चुका है. केएल राहुल का भी चयन हुआ है जो पहले से साफ़ था.

नितीश रेड्डी-बुमराह को भी मौका

इंग्लैंड सीरीज में नितीश रेड्डी बाहर थे चोट की वजह से लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है. आलराउंडर में भारतीय टीम में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर को भी मौका मिला है. वही विकेटकीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल के साथ एन जगदीशन को भी मौका दिया गया है. मुख्य स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव के ऊपर है वह टी20 के साथ वनडे और टेस्ट में जिम्मेदारी निभा रहे है.

बात दें,करुण नायर को बाहर कर दिया गया है उनकी जगह देवदत्त पादिकल को मौका मिला है. वही श्रेयस अय्यर ने ठीक पहले टेस्ट से 6 महीने के लिए ब्रेक ले लिया है इसलिए उनका चयन भी नहीं हुआ है.

IND VS WI सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान

शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्‍त पडिक्‍कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा और कुलदीप यादव

ALSO READ:पाकिस्तान और बांग्लादेश के गेंदबाजों से क्या है दुश्मनी? अभिषेक शर्मा ने बताया क्यों पहली गेंद पर जड़ते हैं चौका-छक्का

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...