Varun Chakaravarthy: भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने भले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली है, लेकिन टीम इंडिया के लिए सबसे परेशानी की बात उनकी फील्डिंग है. एशिया कप 2025 के सुपर 4 की बात करें तो सुपर 4 के 2 मैचों में भारतीय टीम ने 9 कैच टपकाए हैं. वहीं अब तक एशिया कप में भारत सबसे अधिक 12 कैच टपका चुकी है.
अब जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है, तो वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो वो खुद भी बेहद हैरान नजर आए, वरुण चक्रवर्ती को अपने खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन पर यकीन ही नही हो रहा है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
Varun Chakaravarthy ने अपनी ही टीम को लगाई फटकार
भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है, भारतीय टीम, गेंदबाजी, फील्डिंग में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. दुबई के मैदान में फ्लड लाइट्स का पोल नहीं बल्कि स्टैंड की छत पर चारों तरफ लाइट्स लगी हुई है, ऐसे में जब गेंद लाइट के सामने से गुजरती है, तो उस समय दिखाई नही देती है, ऐसे में उसी समय गेंद को जज करने में दिक्कत हो जाती है. भारतीय खिलाड़ियों ने इसका भरपूर प्रैक्टिस किया, लेकिन कोई फायदा हुआ नही.
अब वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि
“जैसा कहा जाता है कि इस लेवल पर आप बहाना नहीं बना सकते हैं. एक टीम के रूप में हमें निश्चित तौरपर इन सभी कैच को पकड़ना चाहिए था. क्योंकि हम फाइनल खेलने वाले हैं तो हमें ये सब चीजें सुधारनी होगी.”
वहीं वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने फील्डिंग कोच टी दिलीप को लेकर कहा कि
“दुबई का रिंग ऑफ फायर आंखो के सामने आ जाता है, जिससे थोड़ा बहुत तो डिस्टर्ब होता ही है लेकिन हमें इसके साथ खुद को ढालना होगा.”
बांग्लादेश को हरा फाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर में खराब प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की बल्लेबाजी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए.
बांग्लादेश की टीम पुरे मैच में दबाव में नजर आई, भारतीय गेंदबाजों ने दबाव डाला और बांग्लादेश की टीम को मात्र 127 रनों पर समेट कर रख दिया, जिसके बाद भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारतीय टीम से फाइनल में उस टीम का सामना होगा, जो भी टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम में जीतेगी वो ही टीम भारत के सामने फाइनल खेलते नजर आएगी.