Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत के फाइनल में पहुंचते ही शाहीन अफरीदी ने दिखाई बेशर्मी, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बोल दी बड़ी बात

shaheen Afridi India BCCI Asia Cup 2025
भारत के फाइनल में पहुंचते ही शाहीन अफरीदी ने दिखाई बेशर्मी, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बोल दी बड़ी बात

Shaheen Afridi: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने अपने सभी 5 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, ऐसे में टीम इंडिया को इस लीग में फाइनल से पहले एक मैच खेलना है, जो भारत के लिए प्रैक्टिस मैच की तरह ही होगा. वहीं एशिया कप 2025 के फाइनलिस्ट की दूसरी टीम का फैसला आज होना है.

आज का मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के टीम के बीच खेला जाना है, ऐसे में इस मैच में से जो टीम जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी, जबकि दूसरी टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने अपनी जगह पक्की कर ली है, तो वहीं श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) का सफर यहीं खत्म हो चूका है. अब बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बेशर्मी दिखाई है.

Shaheen Afridi ने पारी की बेशर्मी की हदें कही ये बात

भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचते ही शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बेशर्मी भरा बयान दिया है. शाहीन शाह अफरीदी से जब सवाल पूछा गया कि भारतीय टीम से एशिया कप 2025 फाइनल में कैसे निपटेंगे, तो शाहीन शाह अफरीदी ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए अकड़ कर कहा उन्हें तो हम देख लेंगे. भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में 2 बार भीड़ चुकी है और दोनों बार पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी है. ऐसे में शाहीन अफरीदी की ये अकड़ समझ से परे है.

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से पहले हारिस रऊफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान ने भी भारत के खिलाफ उगला था. पाकिस्तान के खिलाड़ी इस एशिया कप में अलग ही तेवर के साथ भारत के खिलाफ उतर रहे हैं और भारतीय खिलाड़ी भी उन्हें उन्ही की भाषा में बयान दे रहे हैं. हर बार पाकिस्तान को भारत के सामने हर मामले में मुंह की खानी पड़ रही है, इसके बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मुंह बंद नही हो रहा है.

भारत ने 2 बार पाकिस्तान को रौंदा और सरेआम की बेइज्जती

भारत और पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में एक ही ग्रुप में रखा गया था, जिसमे भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएई और हांगकांग की टीमें शामिल थीं. भारतीय टीम ने लीग का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेला और बुरी तरह से हराया, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ तक नही मिलाया और इससे पाकिस्तानी खिलाड़ी और बौखला गए.

इसके बाद पाकिस्तान का सामना एक बार फिर 21 सितंबर को भारतीय टीम से सुपर 4 के मुकाबले में हुआ, जहां भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तानी को रौंदा और इस दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और हारिस रऊफ को भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बल्ले और गेंद दोनों से भरपूर जवाब दिया.

ALSO READ: IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने तो हरा ही दिया था, कुलदीप यादव के इस फैसले ने पलट दिया पासा नही तो आज जग हंसाई थी पक्की

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...