एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से सुपर 4 में हुआ. पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान में पर तो भारतीय खिलाड़ी से पिट रहे थे लेकिन साथ में छोटी हरकते भी कर रहे थे. हारिस राउफ को भारतीय बल्लेबाज ने जमकर धुलाई की थी लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग करते कभी फाइटर जेट गिरने का इशारे कर रहे थे. तो कभी 6-0 का सिम्बल दिखा रहे थे. फैंस भी उनको कोहली कोहली के नाम यादा दिला रहे थे जब उनको छक्के पिट कर मैच जीत लिया था. इस बीच मैदान से एक और विडियो सामने आया है जब दोनों इन को बीच में ही पंजाब का शेर अर्शदीप इनको इशारे करके जवाब दिया.
हारिस रउफ फाइटर जेट गिराने के इशारे में अर्शदीप सिंह का जवाब
बता दें, एशिया कप में अर्शदीप को अब तक बस एक मैच में मौका मिला है. लेकिन अब उन्होने रउफ को जिस तरह जवाब दिया है वह पूरी तरह से छा गए है. विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे अर्शदीप सिंह हाथ से विमान गिराने का इशारा करते हैं और फिर उसे अपने नीचे की ओर से प्लेन को घुसाते दिख रहे है. जिसके बाद फैंस ने जबरदस्त वायरल कर दिया . यह इसे राउफ के हरकतों का जवाब माना है.
Arshdeep has won the series even before it ends. pic.twitter.com/A5Bz7DlT9O
— Shiv Aroor (@ShivAroor) September 23, 2025
पाकिस्तानी को मिली अब तक हार
पाकिस्तान से भारत ने इस एशिया कप में भी 2 बार टकरा चुकी है दोनों बार भारतीय टीम ने जबरदस्त हराया है. पाकिस्तान अब यहां से 2 मैच में कोई एक मैच हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा. मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। सुपर-4 में टीम इंडिया 6 विकेट से विजेता रही.