Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 के दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ. इसके पहले दोनों देशों के बीच 14 सितंबर को लीग मुकाबला खेला गया था, जहां भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी और उसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियो से हाथ भी नही मिलाया था. पाकिस्तान ने इसे लेकर खूब हो हल्ला किया और एशिया कप 2025 बॉयकॉट करने की बात कही, लेकिन वो ऐसा कर नही सके.
इसके बाद जब 21 सितंबर को दोनों देशों का आमना-सामना हुआ तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खूब स्लेज करने की कोशिस की, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इसका जवाब बल्ले से दिया और ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एवं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 105 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को मैच से दूर कर दिया. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने अर्द्धशतक जड़ने के बाद ‘L’ सेलिब्रेशन किया और अब इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.
Abhishek Sharma ने किया अपने ‘L’ सेलिब्रेशन का खुलासा
पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ बातचीत किया. इस दौरान भारतीय कप्तान ने उनके ‘L’ सेलिब्रेशन की वजह का खुलासा किया. सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा से पूछा कि
“ग्लव्स उतार कर, बाहें चढ़ाकर आप जो करते हैं, उसका क्या मतलब है. पूरा विश्व जानना चाहता है.”
अभिषेक शर्मा ने कप्तान के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि
“इसका मतलब प्यार होता है. ये लव साइन उन फैंस के लिए हैं जो हमें सपोर्ट करने यहां आए थे, टीम इंडिया के लिए है. आईपीएल फैंस के लिए भी है. ये भारत के लिए है.”
शुभमन गिल को अभिषेक शर्मा ने बताया क्लोज फ्रेंड
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से अपने और शुभमन गिल के बीच की बॉन्डिंग को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि
“हम अंडर-12 के दिनों से साथ हैं. हमारे लिए अभी भी ये एक जैसी चीज है. हम एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं. मैं बता सकता हूं कि वह कब गेंद को मारने वाला है. वो क्या शॉट खेलने वाला है. वह भी जानता है कि मैं क्या शॉट खेलने वाला हूं. कई बार ये सिर्फ आंखें मिलाने से पता चल जाता है.”