Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 21 सितंबर को भारतीय टीम (Team India) का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ, जहां टीम इंडिया ने एक बार फिर 14 सितंबर की तरह अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की घातक बल्लेबाजी के बदौलत पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से रौंदकर सुपर 4 की शुरुआत शाही अंदाज में किया.
भारतीय टीम के जीत कर हीरो रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा, इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही गेंद से आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और पाकिस्तान की टीम को मैच में कहीं भी टिकने नही दिया. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख पूरी तरह से पलटकर रख दिया.
Abhishek Sharma ने बताया बल्लेबाजी के दौरान क्या हुई शुभमन गिल से बात
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से बात की और इस दौरान उन्होंने कई खुलासा किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीसीसीआई के शेयर किए इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभिषेक शर्मा से कहते हैं आप और गिल फायर हैं. एक ही राज्य से आते हो, क्या बात करते हो जब आप साथ खेलते हो?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) कहते हैं कि
“हमारी अंडर 12 से वही बात हो रही है, हम एक दूसरे को इतने अच्छे से जानते हैं कि मुझे पता है कि वह कब मारने वाला है, क्या मारने वाला है. उसको भी पता है कि मैं अभी ये शॉट मार सकता हूं, हमारी आंखों-आंखों में बातचीत हो जाती है.”
इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा से कहा कि मैंने कई बार देखा है कि वो आँखों के इशारे-इशारे में आपको टाइट रन दौड़ा देता है. इस सवाल के जवाब में अभिषेक शर्मा कहते हैं कि
“मैंने उसको बोला है थोड़ा बता दिया कर तो मैं तैयार रहूंगा. जैसे वह बल्लेबाजी करता है तो लगता नहीं है कि धीमे से खेल देगा.”
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से पूछा कि टूर्नामेंट में आपकी बॉलिंग देखने को मिलेगी क्या? इस पर पाकिस्तान को अकेले शिकस्त देने वाले अभिषेक शर्मा ने कहा
“जैसे-जैसे यह टर्नामेंट आगे जा रहा है, मेरे कप्तान को मुझ पर पूरा भरोसा है. मुझे भी अपने आप पर पूरा भरोसा है.”
अभिषेक शर्मा ने कहा पापा की याद आ गई
पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सेल्फलेस क्रिकेट पर बात करते हुए कहा कि
“आज मुझे अपने पापा की याद आ गई. जैसे आप खड़े होकर बोल रहे थे कि 1 रन ले ले तो वैसे ही मेरे पापा भी करते थे. जब-जब फैमली मैच देखने आती है, तो हम मैच जीतते हैं. ऐसे में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा चल रहा है. आज भी हम एकतरफा जीते. जब घर वाले मैच देखने आते हैं तो अच्छा लगता है.”
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में अभिषेक शर्मा की माँ और बहन स्टेडियम में मौजूद थे. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान 39 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो शतक लगाने से चूक गए.