Posted inक्रिकेट, न्यूज

हार्दिक पंड्या ने हारिस रऊफ से लिया 6-0 के शर्मनाक इशारे का बदला, मैच के बाद लाइव टीवी पर ही कर दी बेइज्जती

Hardik Pandya Haris Rauf BCCI
हार्दिक पंड्या ने हारिस रऊफ से लिया 6-0 के शर्मनाक इशारे का बदला, मैच के बाद लाइव टीवी पर ही कर दी बेइज्जती

Hardik Pandya: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब सुपर 4 में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में अब तक सुपर 4 के 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे पहले मैच में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) को करारी शिकस्त दी है. वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर 4 की शुरुआत जीत के साथ की है. भारतीय टीम ने एक हफ्ते के अंदर ही दूसरी बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए इस मैच में नो हैंडसेक ए चिढ़े पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कई बार शर्मनाक हरकत की, जिसका जवाब भारतीय खिलाड़ियों ने तुरंत मुंह पर दिया. वहीं मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान की टीम को जमकर ट्रोल किया.

Hardik Pandya ने कैमरे के सामने बनाया पाकिस्तान का मजाक

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले 14 सितंबर को लीग मैच में मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को मात्र 127 रनों पर समेट दिया था, वहीं भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना मैदान से बाहर चले गए.

इसके बाद पाकिस्तान ने खूब हो हल्ला किया और आईसीसी से भारतीय टीम की शिकायत की, लेकिन टीम इंडिया ने कोई नियम नही तोड़ा था, तो पाकिस्तान और पीसीबी कुछ खास नही कर सकी. अब जब दूसरे मैच में दोनों देशों का आमना-सामना हुआ तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सरेआम भारतीय खिलाड़ियों पर तंज कसा, वहीं कई खिलाड़ियों को गाली भी दी. इतना ही नहीं हारिस रऊफ (Haris Rauf) जैसा खिलाड़ी तो भारतीय फैंस से फील्डिंग के दौरान भीड़ गया.

हालांकि भारतीय टीम ने इसका बदला मैदान में लिया, पहले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने गाली गलौज का जवाब मुंह और बल्ले दोनों से दिया. तिलक वर्मा ने 19वें ओवर में पहले शाहीन अफरीदी को छक्का जड़ा और उसके बाद चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई. चौका लगाकर भारत को जीत दिलाने के बाद तिलक वर्मा तो निकल गए, लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान टीम का मजाक बनाने का मौका नही छोड़ा.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ग्लव्स निकाले और अंपायर के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने हाथ मिलाया उस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मुंह देखने लायक था. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने ही अंदाज में पाकिस्तानी टीम का मजाक बनाया.

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने दिखा दी सही जगह

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए, जिसके जवाब में जब भारतीय टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए आए तो शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने दोनों भारतीय खिलाड़ियों को गाली दी, जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले तो पाकिस्तान को मुंह से जवाब दिया और उसी भाषा में गाली दी. वहीं इसके बाद दोनों ने बल्ले से जमकर गदर काटा और 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई.

भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौके की मदद से 47 रन बनाए और अपना अर्द्धशतक बनाने से चूक गए, वहीं अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए और भारत की जीत में अहम योगदान निभाया.

ALSO READ: पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद गौतम गंभीर ने सरेआम उड़ाया मजाक, कहा “हाथ तो मिला लो…..अंपायर से….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...