Posted inक्रिकेट, न्यूज

लगातार 2 मैचों में एकतरफा हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा “ये कैसी राइवलरी….

suryakumar yadav on IND vs PAK Rivalry
लगातार 2 मैचों में एकतरफा हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा "ये कैसी राइवलरी....

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना सुपर 4 में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ये दूसरा मैच इस एशिया कप में है, जो दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम ने लगातार पाकिस्तान को दूसरी बार शिकस्त दी. भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अभिषेक शर्मा की रही है.

पाकिस्तान को पहले मैच में भारत ने 7 विकेट से 15.5 ओवर में शिकस्त दी थी, वहीं अब दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से शिकस्त दी. अब इन दो मैचों में शिकस्त के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत-पाकिस्तान राइवलरी पर जमकर मजा लिया.

Suryakumar Yadav ने फिर पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की टीम का जमकर मजाक बनाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतिद्वंद्विता (rivalry) नहीं बची है. भारतीय कप्तान ने इसके पीछे की वजह भी बताई है, जो बिलकुल भी पाकिस्तान को पसंद नही आएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आज पाकिस्तान की टीम ज्यादा प्रतिस्पर्धी थी? तो इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“मुझे लगता है कि आपको प्रतिद्वंद्विता के बारे में सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि प्रतिद्वंद्विता तब होती है जब दोनों टीमें 15-20 मैच खेलती हैं और कोई एक टीम 8-7 से आगे होती है, तो उसे अच्छा क्रिकेट या राइवलरी कहते हैं, लेकिन जब एकतरफा नतीजे हों तो यह सिर्फ अच्छा क्रिकेट कहलाता है, राइवलरी नहीं.”

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान पर हंसते हुए आगे कहा कि

“3-0, 10-1… मुझे नहीं पता कि आंकड़े क्या हैं, लेकिन यह अब कोई राइवलरी नहीं है.”

कैसे हैं भारत और पाकितान के टी20 आंकड़े

भारत और पाकिस्तान की टीम के आंकड़े देखें तो पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम के आमने कहीं नही टिकती है. वनडे और टी20 मिलाकर भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय में 7 मुकाबले हुए हैं, जिसमे टीम इंडिया ने हर मैच में जीत हासिल की है. टी20 विश्व कप 2021 के बाद से भारतीय टीम कोई मैच पाकिस्तान के सामने नही हारी है. वहीं 2017 से अब तक पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 मैच भारत से जीत सकी है.

अब अगर भारत और पाकिस्तान के बीच के टी20 आंकड़े देखें तो सूर्यकुमार यादव की बात बिलकुल सही है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी20 मैच हुए हैं, जिसमे भारत ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान की टीम सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी है.

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा पहली पारी के ड्रिंक्स में क्या हुई बात जो जोश में आई टीम इंडिया और पाकिस्तान को कर दिया तहस नहस

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...