Salman Agha Post Match: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में भारतीय टीम (Team India) का सामना 21 सितंबर को पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ, भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवरों में बोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन लगा दिया.
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर स्कोर को 18.5 ओवरों में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Agha) ने भारत के ओपनिंग जोड़ी की खूब तारीफ़ की.
Salman Agha ने भारतीय ओपनर्स का किया तारीफ़
भारतीय टीम से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Agha) ने भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि
“हमें अभी भी एक परफेक्ट खेल खेलना बाकी है, लेकिन हम उस ओर बढ़ रहे हैं. एक शानदार खेल, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने हमसे मैच छीन लिया. 10 ओवर के बाद हम जिस स्थिति में थे, उसे देखते हुए, हम 10-15 रन और बना सकते थे. 170-180 एक अच्छा स्कोर है, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, यही अंतर था.”
Salman Ali Agha said, “We batted really well. In the bowling PP, they took the game away from us.” pic.twitter.com/mPwZvxfD1v
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 21, 2025
सलमान अली आगा (Salman Agha) ने आगे कहा कि
“अगर आप देखते हैं कि गेंदबाज रन लुटा रहे हैं, तो आपको बदलाव करने की जरूरत है, टी20 में ऐसा ही होता है. कई सकारात्मक पहलू हैं, जिस तरह से फखर ने बल्लेबाजी की, फरहान ने बल्लेबाजी की और हैरी ने गेंदबाजी की. श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच का बेसब्री से इंतजार है.”
पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार मिली भारत से शिकस्त
पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरी बार भारतीय टीम के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके पहले लीग मैचों में जब भारत का सामना पाकिस्तान की टीम से हुआ था, तो उस मैच में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी और सूर्यकुमार यादव एवं तिलक वर्मा की मैच जिताऊ पारी की बदौलत पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी थी.
अब जब दूसरी बार पाकिस्तान की टीम, भारत के सामने आई तो भारतीय टीम ने एक बार फिर 1 हफ्ते पहले वाले वाकये को दोहराया और पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त देकर सुपर 4 की शुरुआत की.