Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘जब उसने पहली बॉल पर छक्का मारा न…’ Abhishek Sharma की पारी देख भावुक हुई उनकी मां, बहन कोमल ने कहा- ‘सपना पूरा हुआ..

'जब उसने पहली बॉल पर छक्का मारा न...' Abhishek Sharma की पारी देख भावुक हुई उनकी मां, बहन कोमल ने कहा- 'सपना पूरा हुआ..
'जब उसने पहली बॉल पर छक्का मारा न...' Abhishek Sharma की पारी देख भावुक हुई उनकी मां, बहन कोमल ने कहा- 'सपना पूरा हुआ..

Abhishek Sharma: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया और सूर्या ने एक बार फिर बुमराह और वरुण चक्रवती जिनको आराम दिया गया था उनकी वापसी करा दी. मैच में पाकिस्तान ने अच्छी फाइट की और कैच भी छूटे जीवन दान के बाद भी पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया.

लेकिन जवाब में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma ) और शुभमन गिल ने ऐसे ताबड़-तोड़ बालेबजी की जिसके बाद टीम इंडिया स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान अभिषेक शर्मा का था अभिषेक (Abhishek Sharma ) ने पहले गेंद से ही ताबड़  तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. पाक गेंदबाजो को दबाव में भी ला दिया.

Abhishek Sharma ने कहा-वो मुझे बिलकुल नहीं पसंद आया

जीत के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma ) को प्लेयर ऑफ़ मैच चुना गया. मैच में अभिषेक ने 5 छक्का और 6 चौका की मदद से 39 गेंद 74 रन की विध्वंसक पारी खेली. प्लेयर ऑफ़ मैच लेते हुए उन्होंने मैच में हुए कहा सुनी के बारे में बताया. अभिषेक ने कहा कि,

“जिस तरह से वे बिना किसी वजह के हमारे सामने आ रहे थे, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसलिए मैं उनके पीछे पड़ गया. मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.”

दुबई में भारत का मैच देखने अभिषेक की माँ और बहन भी देखने पहुंचे थे. मैच के बाद स्टेडियम के बाद दोनों ने अभिषेक की पारी देख बहुत खुश नजर आये. मैच के बाद अभिषेक की बहन ने क्या कहा आइये जानते है . हम

अभिषेक की बहन कोमल और मां का ख़ुशी का ठिकाना नही रहा

“मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि हमें कितना गर्व है. यह तीसरी-चौथी बार है जब हम एशिया कप देखने आए हैं, लेकिन आज सपना पूरा हुआ. इंडिया-पाकिस्तान मैच भी देखा और अभिषेक का बेहतरीन परफॉर्मेंस भी.

” उन्होंने (Abhishek Sharma’s Sister) आगे कहा, “वो मैन ऑफ द मैच बने, इससे ज्यादा क्या चाहिए. लेकिन अब हमें उनकी सेंचुरी का इंतजार है. मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही वह 100 भी बनाएंगे। उनके लिए आसमान ही सीमा है.”

मैच के जीत अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन पारी तो खेली तो उनका मैच देखें पहुंची मां का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा अभिषेक की मां ने कहा-

जब वह पहली बॉल पर छक्का मारा मुझे बहुत मजा आया. किसे मारा सब जानते है..नाम लेने की जरूरत नहीं. मां ने ये भी कहा ये दूसरी बार मैच देखने आये है और दोनों में बेहतरीन पारी खेली है इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन की पारी खेली थी अब यह.

ALSO READ:शाहीन-हारिस ने ऐसा क्या बोला जो 11 पाकिस्तानियों से अकेले भीड़ गए अभिषेक शर्मा? जीत के बाद बताई पूरी कहानी

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...