Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल रात भारतीय टीम (Team India) का सामना 12वें मैच में ओमान (Oman) की टीम से हुआ, भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 188 रन बनाए. हालांकि इस दौरान सबसे चौकाने वाली बात ये रही कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाजी के लिए नही आए.
भारतीय टीम को अब अगला मैच कल यानि की 21 सितंबर को पाकिस्तान की टीम के साथ सुपर 4 में खेलना है. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुद बताया है कि आखिर क्यों वो ओमान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए नही आए.
Suryakumar Yadav ने बताया क्यों नही की बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) का विकेट जल्दी गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) बल्लेबाजी के लिए आए, वहीं तिलक वर्मा भी बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे उतरे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव तो 8 विकेट गिरने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव तक ने बल्लेबाजी की.
अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बल्लेबाजी न करने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
‘2-3 ओवर बचे थे और अर्शदीप सिंह ने मुझसे कहा कि वह बल्लेबाजी करना चाहते हैं, मैंने कहा कोई बात नहीं (हंसते हुए).
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह सिर्फ 1 रन बनाकर रनआउट हो गए, लेकिन सूर्यकुमार यादव उसके बावजूद भी बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और कुलदीप यादव को भेजा गया. कुलदीप यादव ने इस दौरान 3 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाया.
पाकिस्तान के खिलाफ पुरे मजबूती से उतरेगा भारत
भारतीय टीम इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरने वाली है. टीम इंडिया में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच के लिए 2 बड़े बदलाव होने तय हैं. भारतीय टीम में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी होने वाली है. वहीं अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा बेंच पर बैठे नजर आने वाले हैं.
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ बल्लेबाजी नही की, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर वो नंबर 3 पर उतरने वाले हैं. लीग मैच में भी जब भारत और पाकिस्तान का 14 सितंबर को आमना-सामना हुआ तो वो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ही थे, जिन्होंने पाकिस्तान को मैच में वापसी नही करने दी और छक्का लगाकर भारत को मैच जिताया.