एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) अब सुपर 4 में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम का सुपर 4 में आज सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है और टूर्नामेंट जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है. हालांकि एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं. एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम का उपकप्तान बदलने वाला है.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले अक्षर पटेल (Axar Patel) ही भारतीय टीम के उपकप्तान थे, लेकिन टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम में शामिल किया गया और उन्हें टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है. हालांकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद शुभमन गिल से टीम की उपकप्तानी छिनने वाली है, आइए जानते हैं कौन होगा भारत का नया टी20 उपकप्तान?
शुभमन गिल की होगी Asia Cup 2025 के बाद टी20 से छुट्टी
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से छुट्टी हो सकती है. भारतीय टीम का ये स्टार खिलाड़ी वनडे और टेस्ट में तो शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन टी20 में शुभमन गिल का बल्ला नही चल रहा है. एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को सालों बाद टीम में मौका मिला था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया.
शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमे पहले मैच में उनके बल्ले से 20 रन निकले जो यूएई के खिलाफ रहा, तो पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए, जबकि ओमान के खिलाफ तो उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन ही निकले. शुभमन गिल का प्रदर्शन सुपर 4 से पहले भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे में अगर आज उनके बल्ले से रन नही निकले तो उनका आगे खेलना मुश्किल होगा.
शुभमन गिल के जगह Asia Cup 2025 के बाद ये खिलाड़ी होगा नया उप कप्तान
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को उनके प्रदर्शन की वजह से टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, ऐसे में उपकप्तान का पद भी खाली हो जाएगा. इसी वजह से एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम को एक नए उपकप्तान की जरूरत होगी, ऐसे में अक्षर पटेल को दोबारा भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जाना मुश्किल है.
भारतीय टीम एक नए उपकप्तान को तैयार करने की कोशिस करेगी, जो लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व कर सके, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव अब 35 साल के हो चुके हैं ऐसे में अब वो भारत के लिए अगले 3 या 4 साल और खेल सकते हैं, क्योंकि टीम इंडिया के लिए वो सिर्फ इसी फ़ॉर्मेट में खेलते हैं.
वहीं अक्षर पटेल भी 31 साल के हो चुके हैं, जो भारत के लिए 5 या 6 साल और खेल सकते हैं, ऐसे में उन्हें अगला कप्तान बनाना सही नही होगा. ऐसे में टीम इंडिया 25 साल के अभिषेक शर्मा को भारतीय टीम का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है.