Shubman Gill: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. सुपर 4 में कुल 6 मुकाबले खेले जाने वाले हैं, जिसमे पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) की टीम के बीच खेला गया, जिसे बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने 1 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. अब सुपर 4 का दूसरा मुकाबला आज पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है.
भारत और पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. अभी तक शुभमन गिल को बड़ी पारी नही खेल सके हैं.
सुपर 4 के मुकाबलों से हो सकती है Shubman Gill की छुट्टी
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच अंतिम मौका हो सकता है. भारतीय टीम के उपकप्तान ने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 30 रनों की पारी जरुर खेली, लेकिन उसके बाद वो उस लय में नही दिखे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वहीं उनकी वजह से संजू सैमसन को नीचे बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ रहा है.
ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ भी शुभमन गिल का बल्ला नही चला तो बाकी सुपर 4 के मैचों से उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है और इसके साथ ही उनके लिए यह अंतिम टी20 सीरीज हो सकती है. शुभमन गिल को काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हालांकि उन्होंने पूरी तरह से निराश किया है.
शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन ने टी20 में बतौर ओपनर खुद को साबित किया है, इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के नाम 3 शतक भी दर्ज हैं. अभी हाल ही में संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ मैच के दौरान 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली है.
शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था, ऐसे में प्लेइंग 11 में अभी तक उन्हें मौका मिला है, लेकिन आज अगर पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला नही चला तो उनकी भारतीय टीम से छुट्टी होनी तय है.