Jatinder Singh: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल रात शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में 12वां मुकाबला भारत और ओमान (IND vs Oman) की टीम के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए, वहीं ओमान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 167 रन बना सकी और 21 रनों से ये मैच गंवा बैठी.
एशिया कप 2025 में अपना लगातार तीसरा मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) भी भारतीय टीम और कप्तान की तारीफ करने से खुद को नही रोक सके.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के फैन बने ओमान के कप्तान Jatinder Singh
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान को हराने के बाद खुद उनके ड्रेसिंग रूम तक पहुंचे और उनके खिलाड़ियों के साथ बातचीत किया. सूर्यकुमार यादव ने उनके खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किया और इसके बाद ओमान की टीम के साथ भारतीय कप्तान ने एक फोटो भी खिंचवाया. इसके बाद ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने भारतीय टीम और टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“मुझे बहुत खुशी है कि सूर्यकुमार यादव हमारे पास आए और लड़कों से बातचीत की. उन्होंने अपना अनुभव हमारे साथ साझा किया. हम बहुत आभारी हैं. यह साझा करने के लिए एक सुखद पल था.”
Oman Captain about Suryakumar Yadav:
“I am so glad Suryakumar Yadav came to us & had a chat with the boys. He shared his experience with us. We are so grateful”. [RevSportz] pic.twitter.com/ZsIicilwUw
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2025
जतिंदर सिंह ने ओमान के खिलाड़ियों का किया तारीफ़
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने इसके बाद अपने टीम के खिलाड़ियों का भी तारीफ़ किया. जतिंदर सिंह ने इस दौरान अपने टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा कि
“मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है, जिस तरह से उन्होंने आगे आकर अपनी योजनाओं को अंजाम दिया. मुझे इस बात पर भी गर्व है कि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपना जज्बा दिखाया. टूर्नामेंट का उत्साह कहीं न कहीं हमारे मन में था. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हमारे पास अनुभव की कमी है.”
वहीं जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने टी20 विश्व कप 2026 के क्वालीफायर मैचों को लेकर बात करते हुए कहा कि
“ओमान में विश्व कप क्वालीफायर होने हैं, और हमारे खिलाड़ी तैयार हैं. मैं उनसे कह रहा था कि यह आपका पसंदीदा आउट होना है. वह एक उपयोगी खिलाड़ी और टीम के लिए समर्पित खिलाड़ी हैं. हमें पापुआ न्यू गिनी और समोआ के साथ ग्रुप में रखा गया है। हमारे खिलाड़ी तैयार हैं और टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”
ओमान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रही शानदार
ओमान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बेहद शानदार रही है. ओमान के गेंदबाजों ने भारत की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को 200 रनों के आंकड़े को पार नही करने दिया. भारतीय टीम के उन्होंने 8 बल्लेबाजों को आउट किया. दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम ओमान की गेंदबाजी के सामने 188 रन ही बना सकी.
वहीं जब ओमान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनके टॉप 3 बल्लेबाजों ने रन बनाए, कप्तान जतिंदर सिंह ने थोड़ी धीमी पारी खेली, उन्होंने 33 गेंदों में 32 रन बनाए, उसके बाद आमिर कलीम ने 46 गेंदों में 64 और हम्माद मिर्जा ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए.
ALSO READ: “हम सुपर फोर्स के साथ… भारत-पाक मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दी खुली चुनौती