Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और ओमान (IND vs OMAN) के बीच लीग मैचों का अंतिम मैच खेला गया. भारत और ओमान के बीच ये मैच शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला गया, इसके पहले टीम इंडिया (Team India) अपने 2 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलकर आई है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज के मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, जिसके जवाब में दुबई की टीम रन ही बना सकी और मैच को भारत ने रनों से जीता.
Team India ने सुपर 4 से पहले किया बल्लेबाजी टेस्ट
भारतीय टीम (Team India) ने सुपर 4 से पहले बल्लेबाजी टेस्ट करने का फैसला किया. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पारी का शुरुआत किया. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने तेज शुरुआत देने की पूरी कोशिस की, लेकिन शुभमन गिल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गये, इस दौरान भारतीय टीम का स्कोर सिर्फ 6 रन था.
इसके बाद संजू सैमसन नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई. अभिषेक शर्मा 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन बनाए. वहीं उसके बाद हार्दिक पंड्या आते ही रन आउट हो गए और सिर्फ 1 रन ही बना सके.
इसके बाद संजू सैमसन और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई, अक्षर पटेल 13 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शिवम दुबे सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. शिवम दुबे के आउट होने के बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने तेजी से रन बनाए, लेकिन संजू सैमसन के आउट होने के बाद विकेट की झड़ी लगी और भारत (Team India) के स्कोर पर स्टॉप लगा.
भारत (Team India) के लिए संजू सैमसन ने 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाए, तो वहीं नीचे बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 29 रन ठोके. वहीं अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर हर्षित राणा ने 8 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए.
ओमान के लिए फैजल शाह, जितेन रमनदीन और आमिर कलीम को 2-2 विकेट मिले.
ओमान ने दिया शानदार बल्लेबाजी का परिचय
भारत (Team India) द्वारा मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने शानदार शुरुआत की, पारी की शुरुआत करने आए कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने शानदार शुरुआत किया. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई. जतिंदर सिंह ने 33 गेंदों में 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए, उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद हम्माद मिर्जा ने ओमान की पारी को संभाला और आमिर कलीम के साथ मिलकर 93 रनों की साझेदारी की, इस दौरान आमिर कलीम ने 46 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए, उन्हें हर्षित राणा ने हार्दिक पंड्या के हाथो कैच कराकर पवेलियन भेजा. वहीं 19वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने हम्माद मिर्जा को पवेलियन भेजा, आउट होने से पहले उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए.