IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच चूका है. एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमे से 4 टीमें अब बाहर हो चुकी हैं, वहीं 4 टीमों ने सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है. एशिया कप 2025 से बाहर होने वाली टीमों में अफगानिस्तान, हांगकांग, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं.
वहीं सुपर 4 में जगह बनाने वाली 4 टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. सुपर 4 का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कल यानि 20 सितंबर को होगा, वहीं दूसरा मैच 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है.
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का हालिया मुकाबला अभी 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 15.5 ओवर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबलों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 20 मैच खेले गए हैं.
एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक 11 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं 6 मैचों में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को शिकस्त दी है. वहीं अगर पिछले 3 मैचों की बात करें तो भारतीय टीम और पाकिस्तान का जब भी सामना हुआ है, पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है.
कहां देख सकते हैं भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 का ये मुकाबला 21 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले 7 बजकर 30 मिनट पर होगा.
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के लाइव देखने की बात करें तो इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं इस मैच के लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसके साथ अगर आपके पास सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आप फैन कोड डाउनलोड करके इस मैच को लाइव देख सकते हैं.
वहीं अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के इस मैच का मजा आप फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकेंगे.