Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है. भारतीय टीम ने इस समय हर टीम को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने ये दोनों मैच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बदौलत जीता और उन्हें एशिया कप 2025 में लगातार 2 मैचों में मैन ऑफ द मैच चुना गया. कुलदीप यादव ने इस समय 7 विकेट झटके हैं.
एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में कुलदीप यादव ने यूएई के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट झटके हैं. हालांकि इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नही मिला था. अब कुलदीप यादव ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
Kuldeep Yadav ने बताया क्यों नही मिला इंग्लैंड के खिलाफ मौका
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इंग्लैंड में नजरअंदाज किया गया और किसी भी मैच में मौका नही मिला. अब कुलदीप यादव ने इस पर अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा कि
“कम्युनिकेशन क्लियर था. कई बार मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन और बल्लेबाजी गहराई की वजह से जगह नहीं मिली. गौतम भैया ने सीधे-सीधे बात बताई थी. यह मेरी स्किल या गेंदबाजी पर सवाल नहीं था, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन पर फैसला था. मैंने उस दौरान बहुत कुछ सीखा.”
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस दौरान आगे कहा कि
“जब आप नहीं खेलते तो और ज्यादा सीखते हैं. दूसरों को दोष देना आसान है, लेकिन अपनी कमियों को मानना और सुधारना मुश्किल. मैंने उसी पर ध्यान दिया.”
Kuldeep Yadav ने बताया एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का राज
कुलदीप यादव को काफी लंबे समय से टीम इंडिया में मौका नही मिला था, लेकिन फिर भी एशिया कप में लंबे समय बाद वो मैदान पर उतरे और लगातार 2 मैचों में उन्होंने मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया. कुलदीप यादव ने इस दौरान कहा कि
“जब आप लगातार खेलते हैं तो लय बनी रहती है, लेकिन अगर बीच में गैप हो तो लय पकड़ने में दिक्कत आती है. इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर मेहनत की. दलीप ट्रॉफी में भले ही विकेट नहीं मिले, लेकिन 35 ओवर डालकर लय हासिल कर ली थी. मेरा ध्यान सिर्फ अपनी स्ट्रेंथ और सही एरिया में गेंदबाजी करने पर था.”
ALSO READ: भारत के खिलाफ 21 सितंबर को क्या होगी पाकिस्तान की प्लेइंग 11? तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दिया बड़ा बयान