Haris Rauf: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 21 सितंबर को एक और मुकाबला एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने पहले मैच में जो 14 सितंबर को खेला गया उस मैच में हारिस रऊफ (Haris Rauf) पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नही थे. पाकिस्तानी गेंदबाज इस मैच में विकेट के लिए तरसते रहे. इस मैच में भारत के सिर्फ 3 विकेट गिरे और ये सभी विकेट सिर्फ 1 ही गेंदबाज को मिले, जो सैम अयूब रहे.
अब भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को फिर मुकाबला खेला जाना है और इसके पहले पाकिस्तान के लिए यूएई के खिलाफ जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Haris Rauf ने कहा पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद कमजोर
पाकिस्तान और यूएई के बीच हुए मैच के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) पोस्ट मैच में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उनके टीम मैनेजर ने पहले ही प्रेस को बोल दिया कि नो हैंडसेक विवाद या फिर भारत को लेकर कोई सवाल न पूछा जाए. इसके बाद जब हारिस रऊफ से पूछा गया कि पाकिस्तान को कहां सुधार की जरूरत है. इस सवाल के जवाब में हारिस रऊफ ने कहा कि
“बल्लेबाजी में परेशानी है, कंडीशन थोड़ी मुश्किल है. हमारे शुरुआती बल्लेबाज लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे कंडीशन सही होगा उनकी बल्लेबाजी बेहतर हो जाएगी. हालांकि उम्मीद करते हैं की बल्लेबाजी को लेकर आपस में बात होगी और खिलाड़ी जल्दी वापसी करेंगे.”
वहीं भारत और पाकिस्तान के मैच में जीत को लेकर कहा कि
“जीत को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, जो भी टीम अच्छा खेलेगी, वहीं टीम जीतेगी.”
इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद और यूएई के खिलाफ मैच को लेकर हुए बॉयकॉट पर हारिस रऊफ ने कहा कि
“मुझे कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा था. यह मेरे कंट्रोल में नहीं है. ये बोर्ड के फैसले हैं। यह उनका सिरदर्द है. मेरे लिए मुझे मैच खेलना था और उसी पर मेरा फोकस था. मैनेजमेंट ने चीजों को बहुत अच्छी तरह से संभाला है.”
भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 पर Haris Rauf ने कही ये बात
इसके अलावा जब हारिस रऊफ से भारत और पाकिस्तान के मैच की प्लेइंग 11 को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या यही टीम भारत के खिलाफ खेलने वाली है, तो इस पर हारिस रऊफ ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच जरुर होगा, लेकिन प्लेइंग 11 के बारे में मुझे कोई जानकारी नही है, ये काम टीम मैनेजमेंट का है.
हारिस रऊफ ने इस दौरान कहा कि
“यह कहना मेरा काम नहीं है कि कौन खेलता है और कौन नहीं, यह कोच और कप्तान का काम है. एक खिलाड़ी के तौर पर अगर हमें मौका मिलता है तो उसका पूरा फायदा उठाना हमारी जिम्मेदारी है. जहां तक बल्लेबाजों की बात है तो मुझे यकीन है कि वह आपस में इस बारे में बात कर रहे होंगे. अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ दिन हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छी तैयारी कर पाएंगे.”