Rashid Khan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब सुपर 4 में पहुंच चूका है. सभी 4 टीमें मिल चुकी हैं, वहीं बाकी 4 टीमें एशिया कप 2025 से बाहर हो चुकी है. राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan National Cricket Team) एशिया कप 2025 से बाहर हो गई है. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप की शुरुआत जीत के साथ किया था, लेकिन उसके बाद बाकी 2 मैचों में मिली हार के बाद अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो गई है.
अफगानिस्तान को जीताने में मोहम्मद नबी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे. उधर कुसल मेंडिस की पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम ने जीत हासिल की और अपने साथ बांग्लादेश को भी सुपर 4 में लेकर गया. एशिया कप 2025 से बाहर होने के बाद अफगानिस्तानी कप्तान राशिद खान ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
एशिया कप से बाहर होने के बाद क्या बोले Rashid Khan
श्रीलंक से मिली हार और अफगानिस्तान के एशिया कप 2025 से बाहर होने के बाद राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि
“जिस तरह से हमने मैच खत्म किया वो बेहद खास था. 5 छक्के लगाना अविश्वसनीय था. हमने उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं की जितनी हमें करनी चाहिए थी. उस पिच पर काफी मुश्किल थी. वो अबू धाबी की आम विकेट नहीं थी. 170-180 के लक्ष्य का पीछा करना संभव था. पिछले मैच में हमारे पास 150 के आसपास के लक्ष्य का पीछा करने का शानदार मौका था.”
राशिद खान (Rashid Khan) चाहते थे कि अफगानिस्तान की टीम कम से कम एशिया कप 2025 के सुपर 4 तक पहुंचे, ऐसे में राशिद खान ने कहा कि
“टी20 क्रिकेट का यही स्वभाव है. हमने इसके लिए बहुत अच्छी तैयारी की थी. हमने कड़ी मेहनत की थी और कड़ी ट्रेनिंग की थी. हम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गए थे. हमने कम से कम यहां अगले दौर में पहुंचने के बारे में तो सोचा था.”
मोहम्मद नबी ने अंतिम ओवर में जड़े 5 छक्के
अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने टीम को सुपर 4 में पहुँचाने की पूरी कोशिस की, लेकिन वो ऐसा नही कर सके. मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ 22 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली.
#AsiaCup #SLvsAFG#AFGvsSL #INDvsPAK
Rashid Khan Roz Utho Aise Six Maro Aur So Jaao 😜😂
Rashid Khan Unbelievable Six 😱pic.twitter.com/wOBu8oJ8BS
— Khan (@Khanmohammed12) September 18, 2025
मोहम्मद नबी ने इस दौरान अंतिम ओवर में 5 छक्के लगाए, वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.