Mohammd Yousuf: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जब से भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को करारी शिकस्त दी है, तब से पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पाकिस्तान को जीतना दुःख हारने का नही है उससे ज्यादा दुःख इस बात का है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम से हाथ क्यों नही मिलाया. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इसके बाद इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित कर दिया, जिससे पाकिस्तान को और मिर्ची लगी.
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammd Yousuf) ने लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को सूअर तक कह दिया, जिसके बाद अब भारतीय दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इस पर मोहम्मद युसूफ को उसकी औकात दिखा दी है.
अमित मिश्रा ने Mohammd Yousuf को कहा अनपढ़ और गंवार
भारतीय दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने अब पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammd Yousuf) को उसकी सही औकात बता दी है, जिसने लाइव टीवी पर एंकर के बार-बार समझाने के बावजूद भारतीय कप्तान को कई बार सूअर कहकर संबोधित किया. अमित मिश्रा ने मोहम्मद युसूफ (Mohammd Yousuf) की क्लास लगाते हुए कहा कि उसकी इस हरकत से पाकिस्तान की ओछी मानसिकता और पाकिस्तान का चरित्र सबके सामने दिख रहा है.
अमित मिश्रा ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि
”मैं टीम इंडिया और प्रबंधन के इस फैसले का पुरजोर समर्थन करता हूं कि उन्होंने बिना किसी दोस्ती का दिखावा किए पेशेवर रवैया अपनाया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर उन्होंने खेल भावना का सम्मान किया है.”
अमित मिश्रा ने इसके साथ ही मोहम्मद युसूफ (Mohammd Yousuf) को अनपढ़ और गंवार करार देते हुए अपने बयान में आगे कहा कि
इससे पता चलता है कि वे कितने अनपढ़ हैं. टेस्ट क्रिकेटर होने के बावजूद वे ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं. वे बस बकवास करते हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और आगे भी करते रहेंगे. उनके पास और क्या बचा है? उन्होंने मैच रेफरी के बारे में शिकायत की. हाथ न मिलाने का फैसला भारत का था, लेकिन भारत खेल का सम्मान करता है. हमें ऐसे लोगों की बात नहीं सुननी चाहिए.”
अमित मिश्रा ने कहा हम भारतीय कप्तान और टीम इंडिया के साथ हैं
अभी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले और आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लेने वाले एकलौते खिलाड़ी अमित मिश्रा ने इसके साथ ही टीम इंडिया और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट किया है. अमित मिश्रा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव और भारतीय टीम ने जो किया वो सही था, टीम इंडिया ने कही से भी किसी भी नियम को नही तोड़ा है.
अमित मिश्रा ने इस दौरान कहा कि
“मैं भारतीय टीम के साथ हूं. पूरा देश टीम के साथ है. वे चाहे किसी भी स्तर का क्रिकेट खेलें, वे अपनी श्रेष्ठता दिखाते हैं. किसी भी भारतीय दिग्गज ने ऐसी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की. मैं उन्हें क्रिकेटर भी नहीं मानूंगा. यह भारत और पाकिस्तान की सोच के स्तर में अंतर को दर्शाता है.”