Posted inक्रिकेट, न्यूज

ASIA CUP 2025: भारत के बाद पाकिस्तान भी सुपर 4 में, अब 2 जगह के लिए इन 3 टीमों में है जबरदस्त टक्कर, 3 टीम हुई बाहर

ASIA CUP 2025: भारत के बाद पाकिस्तान भी सुपर 4 में, अब 2 जगह के लिए इन 3 टीमों में है जबरदस्त टक्कर, 3 टीम हुई बाहर
ASIA CUP 2025: भारत के बाद पाकिस्तान भी सुपर 4 में, अब 2 जगह के लिए इन 3 टीमों में है जबरदस्त टक्कर, 3 टीम हुई बाहर

ASIA CUP 2025 में अब विवाद के बाद सुपर 4 का समीकरण साफ़ होता दिख रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही 2 मैच खेलकर सुपर 4 में सबसे पहले जगह बना चुकी थी. वही पाकिस्तान ने कल हुए UAE के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर सुपर 4 में पहुँच चुकी है. हालाँकि पाकिस्तान के लिए UAE के खिलाफ यह जीत आसान नहीं था. गेंदबाजी में पाकिस्तान को बुरी तरह मात दे दी थी हालाँकि लक्ष्य तक UAE पहुँच  नहीं सका 41 रन से हार गयी. इस जीत के बाद ASIA CUP 2025 पॉइंट टेबल भी अब साफ़ होता दिख रहा है. वही पॉइंट टेबल में भारतीय टीम का बही राज है. वह नंबर एक की टीम बनी हुई है वही पॉइंट के साथ नेट रनरेट में भी कोई आगे पीछे नहीं है.

ASIA CUP 2025 में 2 जगह के लिए इन 3 टीमों में है जबरदस्त टक्कर

एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025) के लिए भारतीय टीम में नंबर 1 और पाकिस्तान नंबर 2 के साथ सुपर 4 में पहुँच चुकी है . अभी भी सुपर 4 के लिए 2 जगह पर 3 टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर चल रहा है. पहले नंबर पर भारतीय टीम और दूसरे पाकिस्तान तो है लेकिन अभी ASIA CUP 2025 के ग्रुप बी  में रोमांच बना हुआ है. जिसमे  ग्रुप में ए से 2 टीम और ग्रुप बी से 1 टीम अब तक बाहर हो चुकी है. वही अब बची हुई 2 जगह के लिए 3 टीम श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान में टक्कर है.

वही आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ग्रुप बी का मुकाबला है. जिसमे आज यह साफ़ हो जायेगा इन 2 टीम में कौन बाहर होगा.

श्रीलंका के लिए आसान नहीं है रास्ता

अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच आज के मुकाबले में अगर श्रीलंका अफ़ग़ान को हारा देती है तो बिना कोई परेशानी के सुपर 4 में पहुंचेगी. वही अगर अफ़ग़ानिस्तान जीत जाती है तो मामला नेट रनरेट पर फंस सकता है. वही बांग्लादेश की नजर भी आज होने वाले इन मुकाबले पर होगी. इसमें अगर श्रीलंका जीत जाती है तो बांग्लादेश सुपर 4 में होगी. वही अफ़ग़ानिस्तान जीत जाती है तो पॉइंट टेबल में तीनो टीम में 4-4 पॉइंट हो जायेंगे. जिसमे बाद नेट रनरेट पर ही सबका फैसला होगा.

ALSO READ:हिन्दू से क्रिश्चन और फिर कप्तान बनने के लिए मुस्लिम बना था सूर्यकुमार यादव को सूअर कहने वाला मोहम्मद युसूफ, खुले काले राज

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...