Posted inक्रिकेट, न्यूज

संन्यास के बाद अब कोचिंग करते नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन, BCCI की मंजूरी के बाद बन सकते हैं इस टीम के कोच

Ravichandran Ashwin coach
संन्यास के बाद अब कोचिंग करते नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन, BCCI की मंजूरी के बाद बन सकते हैं इस टीम के कोच

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskr Trophy) के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था. बीच सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लिया था और स्वदेश लौटने का फैसला किया था. रविचंद्रन ने स्वदेश लौटने के बाद बताया था कि उन्हें लगा कि अब उनका समय खत्म हो गया है और अब उन्हें युवाओं के लिए जगह खाली कर देना चाहिए.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इसके बाद आईपीएल से भी संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं. रविचंद्रन अश्विन ने अब सभी को चौंकाते हुए कोच बनने का फैसला किया है.

इस टीम की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम कहला स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) विदेशी लीग में खिलाड़ी या कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. रविचंद्रन का व्यक्तिगत प्रदर्शन हमेशा ही बेहतर रहा है, उनके पास कप्तानी का भी अच्छा ख़ासा अनुभव है. ईएलटी20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि रविचंद्रन अश्विन जल्द ही उनकी टीम से खिलाड़ी या कोच की भूमिका में जुड़ सकते हैं.

रविचंद्रन अश्विन को कोच बनाने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो डेविड व्हाइट ने कहा कि

“मुझे लगता है कि हम ऐसी किसी भी चीज़ के लिए तैयार हैं. न केवल उनके खेल और कोचिंग के लिए, बल्कि उनके विश्लेषणात्मक कौशल के लिए भी. उनकी अपनी मीडिया कंपनी है, जिस पर वह काम कर रहे हैं. वह बहुत चतुर व्यक्ति हैं. हम सभी पहलुओं का स्वागत करेंगे.”

रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े हैं बेहद शानदार

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के करियर के आंकड़े बेहद शानदार है. उन्होंने बतौर गेंदबाज तो शानदार प्रदर्शन किया ही है, वहीं बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन भारत के लिए बहुत ही शानदार रहा है. रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच, 116 वनडे मैच और 65 टी20 मैच खेला है.

रविचंद्रन अश्विन के नाम 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट झटके हैं. वहीं 116 वनडे मैचों में 156 विकेट अश्विन के नाम है, जबकि 65 टी20 मैचों में उनके नाम 72 विकेट मौजूद हैं. वहीं बतौर बल्लेबाज उनके प्रदर्शन की बात करें तो टेस्ट में 3503 रन तो 707 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में अश्विन के नाम 184 रन दर्ज हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 221 आईपीएल मैच में 7.2 की इकोनॉमी रेट के साथ 187 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि बल्ले से 833 रन बनाए हैं.

ALSO READ: एशिया कप के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, युवा खिलाड़ी से भरी है पूरी टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...