भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ये मैच लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले सैम कोन्स्टास (Sam Konstas) ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और शतकीय पारी खेली.
सैम कोन्स्टास की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) की टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 337 रन बना चुकी है और काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
IND A vs AUS A: सैम कोन्स्टास और कैंपबेल के बीच हुई 198 रनों की साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सैम कोन्स्टास और कैंपबेल ने पारी की शुरुआत किया. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया ए को शानदार शुरुआत दी. सैम कोन्स्टास ने शतकीय पारी खेली, वहीं कैंपबेल शतकीय पारी से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे.
सैम कोन्स्टास ने 144 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली, सैम कोन्स्टास को हर्ष दुबे ने पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन उसके पहले उन्होंने भारतीय टीम का बहुत नुकसान कर दिया था. वहीं कैंपबेल ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 97 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. वहीं नाथन मैकेस्विनी और ओलिव पीक जल्दी पवेलियन लौट गए.
पहले दिन सैम कोन्स्टास और कैंपबेल के अलावा कूपर कॉनली और लियाम स्कॉट ने भी शानदार पारी खेली. कूपर कॉनली ने जहां 84 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, वहीं लियाम स्कॉट 47 रन बनाकर नाबाद मैदान पर खड़े हैं.
IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन से है भारत को उम्मीद
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच ये मैच सिर्फ 4 दिनों का होने वाला है, जिसका पहले दिन का खेल खत्म हो चूका है. अब अगर भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करनी है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन जल्दी समेटना होगा. वहीं भारतीय बल्लेबाजों को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा. खासकर भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर और ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को बड़ी पारी खेलनी होगी.
अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका मिला था, लेकिन वो प्लेइंग 11 में मौका बनाने से चूक गए थे. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर वो कोच और कप्तान को साबित करना चाहेंगे. वहीं इस मैच के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका है.