एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जब से भारत और पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) के बीच का मैच हुआ है, तब से काफी बवाल बढ़ गया है. भारतीय टीम (Team India) ने न तो टॉस के वक्त और न ही मैच जीतने के बाद पाकिस्तान टीम से कोई हैंडसेक नही किया. पाकिस्तान ने अपनी हार का खीज इसी बात पर निकाला. पाकिस्तान ने अंपायर पर ही भारत का साथ देने का आरोप लगा दिया.
इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट को अगले मैच से बाहर करने की मांग उठाई. पाकिस्तान ने ये भी कहा कि अगर आईसीसी ने ऐसा नही किया तो हम एशिया कप 2025 का बॉयकॉट करेंगे, लेकिन आईसीसी ने मना कर दिया है कि हम रेफरी को नहीं हटाएंगे, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या अब पाकिस्तान की टीम एशिया कप से अपना नाम वापस लेगी?
पीसीबी ने बताया क्या एशिया कप 2025 से बाहर होगी Pakistan?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस नही लेगी. पीसीबी के एक सोर्स ने कहा कि ऐसा करने से काफी बड़ा नुकसान होगा और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस नही लेगी. ऐसे में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी बेइज्जती करा ली है.
पीसीबी के इस सोर्स से टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि
“इस बात की संभावना बेहद कम है कि एशिया कप से PCB नाम वापस लेगी. अगर हम ऐसा करते हैं, तो फिर जय शाह के नेतृत्व वाला ICC आगे जाकर PCB पर भारी जुर्माना लगाएगा. ये एक ऐसी चीज है, जो बोर्ड नहीं झेल सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सभी स्टेडियम रेनोवेट हुए थे और इसी कारण पाकिस्तान की पैसों के मामले में स्थिति ठीक नहीं है.”
Handshake row: Pakistan unlikely to pull out of the Asia Cup – PCB source pic.twitter.com/Rm2d9tjOmv
— Gags (@CatchOfThe40986) September 16, 2025
पाकिस्तान और भारत का फिर हो सकता है आमना-सामना
एशिया कप 2025 के पहले भिडंत में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की घातक बल्लेबाजी और उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव एवं तिलक वर्मा की समझदारी भरी पारी की बदौलत 16वें ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विजयी छक्का लगाया. हालांकि इसके बाद उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शिवम दुबे को सूर्यकुमार यादव ने बुलाया और वापस डगआउट की तरफ लौटते हुए उनके साथ हाथ मिलाया, इसके बाद वो ड्रेसिंग रूम पहुंचे जहां हार्दिक पंड्या बाहर खड़े थे और सबका स्वागत कर रहे थे, उसके बाद टीम इंडिया ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया. भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के सामने पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) खड़ी रही, लेकिन भारतीय टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा नही खोला.