Posted inक्रिकेट, न्यूज

विवाद के बीच IND vs PAK मैच का फिर लगेगा तड़का! एशिया कप में अब इस तारीख को दोनो टीम होंगी आमने-सामने

विवाद के बीच IND vs PAK मैच का फिर लगेगा तड़का! एशिया कप में अब इस तारीख को दोनी टीम होंगी आमने-सामने
विवाद के बीच IND vs PAK मैच का फिर लगेगा तड़का! एशिया कप में अब इस तारीख को दोनी टीम होंगी आमने-सामने

IND vs PAK : ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला जब पाकिस्तान टीम से हुआ तो यह मुकाबला (IND vs PAK ) हार जीत को अलग कर अलग ही बहस छिड़ चुका है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टॉस के वक्त हाथ नहीं मिलाया फिर मैच के बाद ही पूर टीम इंतजार किया लेकिन भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाया. यही नहीं सूर्या ने पोस्ट मैच में भारत पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर भी जमकर बोला और ऑपरेशन सिंदूर के लिए भी भारतीय सेना की सरहना की जिसके बाद से विवाद बढ़ गया.

पाकिस्तान टीम ने अपने कप्तान को भी मैच प्रेजेंटेशन में नहीं भेजा. हालाँकि भारत ने मैच (IND vs PAK) में जीत हासिल कर सुपर 4 में जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन अब फैंस को इन्तजार है पाकिस्तान के खिलाफ भारत अब कब भिड़ेगा.

IND vs PAK मैच का फिर लगेगा तड़का, जानिये कब होंगी दोनों टीम आमने सामने

एशिया कप के लिए 2 मजबूत टीम माने (IND vs PAK ) जाने वाली भारत और पाक के बीच अगला मैच फैंस को इंतजार है. लेकिन बता दें, इसका जवाब नियम के अनुसार 17 तारीख के बाद पता चलेगा. दरअसल, पाकिस्तान का आखिरी लीग मुकाबला UAE के खिलाफ होना है. जिसके बाद पाकिस्तान टीम जीत हासिल करती है तो सुपर 4 में पहुँच जाएगी. हालाँकि जीतने की संभावना भी है. ऐसे में, भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में 21 सितंबर को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. सुपर-4 का यह मैच ग्रुप-ए से क्वालिफाई करने वाली टॉप दो टीमों के बीच खेला जाएगा.

सुपर 4 के बाद भी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK ) भीड़ सकती है

दरअसल, सुपर 4 में ही नहीं बल्कि भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से एक बार फिर हो सकता है वह एशिया कप के फाइनल में भीड़ सकती है.  दरअसल, सुपर-4 में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी और टॉप की दो टीमें फाइनल में टकराएंगी. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें टॉप-2 में खत्म करती है तो एक बार फिर फाइनल में दोनों टीम का सामना हो सकता है.

ALSO READ:‘उसे तुरंत बाहर करो…’, हाथ नहीं मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, PCB ने ICC से कर दिया अजीबोगरीब डिमांड

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...