Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘उसे तुरंत बाहर करो…’, हाथ नहीं मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, PCB ने ICC से कर दिया अजीबोगरीब डिमांड

'उसे तुरंत बाहर करो...', हाथ नहीं मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, PCB ने ICC से कर दिया अजीबोगरीब डिमांड
'उसे तुरंत बाहर करो...', हाथ नहीं मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, PCB ने ICC से कर दिया अजीबोगरीब डिमांड

एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा हाईवोल्टेज मैच खेला जाता है लेकिन इस बार अलग हो गया मैच में भारत ने बुरी तरह से पाकिस्तान को रौंदा लेकिन पूरे मैच में विवाद नजर आया है. आसानी से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के कप्तान के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाथ मिलाने से मना करने के बाद विवाद गहरा हो गया. मैच के बाद सूर्या ने पोस्ट मैच बयान में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर दिए इस बयान के बाद पाकिस्तान ने अपने कप्तान भी भेजने से मन कर दिया. अब दूसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट ने बड़ा फैसला लिए और ICC से गुहार लगाई है.

‘उसे तुरंत बाहर करो…’, ICC से PCB ने की बड़ी मांग

हाथ ना मिलाने पर पाकिस्तान अभी भड़का हुआ है. और उनकी क्रिकेट बोर्ड ने अजीब मांग रख दी है. उसने सीधे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से इस मैच के रेफरी की शिकायत करते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB की शिकायत मैच के बाद ‘हैंडशेक विवाद’ को लेकर नहीं, बल्कि टॉस के दौरान मैच रेफरी के एक एक्शन को लेकर है, जिसके चलते उसने ICC से इतना बड़ा कदम उठाने की मांग की.

पाकिस्तानी बोर्ड ने इस मामले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ ICC से शिकायत कर दी. PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि बोर्ड ने रेफरी पायक्रॉफ्ट ने ICC की आचार संहिता के तहत खेल भावना का उल्लंघन किया और इसलिए उन्हें एशिया कप की जिम्मेदारियों से हटाना चाहिए.

हाथ मिलाने के अलावा बा इस मामले में हटाने की रख दी मांग

बात दें, पाकिस्तान ने हाथ ना मिलाने को लेकर नहीं बल्कि और बड़ी शिकायत कर दी है.

“असल में PCB का आरोप है कि मैच रेफरी ने टॉस के दौरान दोनों कप्तानों को कहा था कि वो आपस में हाथ न मिलाएं. PCB ने शिकायत की है कि रेफरी को इस तरह का आदेश देने का अधिकार नहीं है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये तक दावा किया गया है कि अगर ICC ने कार्रवाई नहीं की तो पाकिस्तानी टीम उन सभी मुकाबलों का बॉयकॉट करेगी, जिनमें पायक्रॉफ्ट रेफरी होंगी.”

तिलक वर्मा कप्तान, अभिषेक शर्मा को मौका, अर्शदीप-हर्षित की भी एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलानALSO READ:

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...