Posted inक्रिकेट, न्यूज

“पूरी पाकिस्तान टीम को हाथ में….. भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान समेत पूरी टीम पर फूटा वसीम अकरम का गुस्सा, सरेआम लगाई फटकार

Wasim Akram angry over Pakistan Team
"पूरी पाकिस्तान टीम को हाथ में..... भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान समेत पूरी टीम पर फूटा वसीम अकरम का गुस्सा, सरेआम लगाई फटकार

Wasim Akram: भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पहले गेंदबाजी में पूरी तरह से डोमिनेंट किया. भारत के स्टार स्पिनरों ने पाकिस्तान को उठने ही नहीं दिया. अंत में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर रन बनाकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.

इसके बाद भारतीय बल्लेबाज जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की एक के बाद एक करके क्लास लगाई. चाहे वो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हों या मोहम्मद नवाज (Mohammed Nawaz) सभी का भारतीय बल्लेबाजो ने क्लास लिया और आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया. अब वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपनी टीम को भारत से हार के बाद फटकार लगाई है.

Wasim Akram ने पाकिस्तान टीम की लगाई फटकार

कुलदीप यादव ने अकेले ही पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को पहले ओवर में कोई विकेट नही मिला, लेकिन मिडिल ओवर में इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को 2 गेंदों पर पवेलियन की राह दिखा दी. कुलदीप यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने दो गेंदों पर मध्य क्रम के बल्लेबाज हसन नवाज और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को पवेलियन की राह दिखा दी.

पाकिस्तान की पारी के ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम (Wasim Akram) ने सुनील गावस्कर के साथ स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी रणनीति की बात की. इस दौरान वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को फटकार लगाते हुए कहा कि

“यह उनके (कुलदीप) गेंदबाजी करने का तरीका है. वे उन्हें पढ़ नहीं पा रहे हैं. प्री-शो में, मैं सनी भाई से बात कर रहा था, जो एक महान बल्लेबाज थे.”

वसीम अकरम ने इस दौरान आगे कहा कि

“जब तक आप गेंद को हाथ से नहीं पढ़ेंगे, तब तक आप उस तरह की गेंदबाजी को नहीं समझ पाएंगे और यही हुआ. जब वे कुलदीप के खिलाफ हर दूसरी गेंद पर स्वीप करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप गेंद को पढ़ नहीं रहे हैं.”

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को भी Wasim Akram ने लगाई फटकार

पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान के टीम के कप्तान सलमान अली आगा को भी फटकार लगाई है. सलमान अली आगा को भारतीय गेंदबाजों की गेंद समझ नही आई. पाकिस्तानी कप्तान को फटकार लगाते हुए पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि

“पाकिस्तान ने अपनी पारी में 63 डॉट बॉल खेलीं. यह 10 ओवर से अधिक की डॉट बॉल हैं. भारतीय गेंदबाजों को श्रेय जाता है. हसन नवाज, हारिस और हमारे कप्तान जैसे खिलाड़ियों को देखकर दुख होता है. वे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन आपको गेंदबाजों को चुनना होगा, स्थिति को समझना होगा. वे सभी 150 के स्ट्राइक रेट से खेलने की कोशिश कर रहे थे.”

ALSO READ: “भारत ने हमारे मुंह पर कालिख पोता है…. टीम इंडिया से मिली शर्मनाक हार के बाद भड़के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, टीम को लगाई फटकार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...