Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत से मिली करारी हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में क्यों नहीं आए पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा, कोच ने बताई वजह

mike hesson on salman ali agha
भारत से मिली करारी हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में क्यों नहीं आए पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा, कोच ने बताई वजह

Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने मात्र 127 रन बनाए, जिसके भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की विस्फोटक बल्लेबाजी और उसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) एवं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की घातक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया.

भारत और पाकिस्तान मैच के बाद मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में आए, उसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आए, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आए, अब पाकिस्तान के कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने बताया क्यों सलमान अली आगा हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आए.

माइक हेसन ने बताया क्यों पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आए Salman Ali Agha

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर मैच जिताया उस समय मैदान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे (Shivam Dube) मौजूद थे, लेकिन जब सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर भारत को जीताया तो उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत से हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी कप्तानी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने पोस्ट मैच में आने से मना कर दिया.

अब पोस्ट मैच सेरेमनी में पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि

“हम टीम इंडिया से हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन विपक्षी टीम के इनकार से हम निराश हो गए, जो मैच का एक दुखद अंत है. हम हाथ मिलाने ड्रेसिंग रूम में चले गए थे, लेकिन ये मैच खत्म करने का एक निराशाजनक तरीका था. इसके चलते ही हमारे कप्तान सलमान ने पोस्ट मैच में आने से मना कर दिया.”

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हो चुके हैं बहुत ज्यादा खराब

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं, इसके बाद भारत सरकार ने रियल एक्शन दिखाते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और जिन आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी थी उन्हें भी जहन्नुम की राह दिखाई, इसके बाद से ही भारतीय अब पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ता नही रखना चाहते हैं.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले ही दिन से अपना मंसूबा साफ रखा है कि हम मजबूरी में भले ही पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे हैं, लेकिन हम पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ता नही रखना चाहते हैं. अभी तक जितनी बार पाकिस्तानी टीम और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) भारत के सामने आए हैं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया है.

ALSO READ: “पाकिस्तान के बल्लेबाजों को देखकर….. कुलदीप यादव ने बताया क्यों पाकिस्तान के खिलाफ हर बार करते हैं बेहतर प्रदर्शन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...